Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, February 18, 2021

ओमकार शिवपुरी फैशन आईकॉन-21 का आयोजन कल 20 फरबरी को


डाँस, मॉडलिंग व गायन प्रस्तुति के साथ

शिवपुरी। फैशन व मॉडलिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए गत वर्षों के भाँति इस बार भी फैशन शो 2021 का आयोजन ओमकार इवेंट द्वारा होटल ग्रीन व्यू रिजॉर्ट में आगामी 20 फरबरी को स्थानीय होटल ग्रीन व्यू हैरीटेज होटल फतेहपुर रोड़ पर होने जा रहा है। जिसमे प्रतिभागियों द्वारा रैंप वॉक एडाँस और गायन की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी की धर्मपत्नि समाजसेविका श्रीमती विभा रघुवंशी व श्रीमती शोभा पुरोहित समाजसेवी भी शामिल रहेंगी। 

ओमकार इवेंट के मैनेजर राम गुप्ता के अनुसार इस बार भी शिवपुरी फैशन आइकॉन का चयन किया जाएगा। प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण के साथ ही दर्शकों के लिए लकी ड्रा में उपहार भी दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम को शामिल होने के लिए पास शो के एंट्री पास आवश्यक है इसके लिए निष्का सेल्स विष्णु मंदिर रोड, मंगल प्रीमियम चाय पुराना बस्टेण्ड, ब्रेड चीज बेकरी आर्य समाज रोड, सोनिया ब्यूटी पार्लर न्यू ब्लॉक, इम्प्रैशन किड्स गल्र्स वियर नई ब्लॉक दरगाह के सामने, रेवलॉन गल्र्स स्कूल के सामने, एमपी 33 कैफे आर्य समाज रोड, ब्राइट गिफ्ट गेलरी नाइ की बगिया, होटल थाट वाट आईटीआई चौराहा, वरुण डिजिटल व्हीटीपी स्कूल व आर.जी. डाँस अकादमी श्रीराम कॉलोनी आदि से संपर्क कर पास प्राप्त किया जा सकता है। 

कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और फैशन व मॉडलिंग शो के प्रतिभागी व अन्य दर्शकगण इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपना पास लेकर कार्यक्रम में शामिल हों सकेंगें।

No comments:

Post a Comment