Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, February 10, 2021

सागर/ 20 वर्ष पुराने प्रकरण में आरोपी को सश्रम कारावास


सागर
। 20 साल पुराने प्रकरण में न्यायालय श्रीमान हेमन्त सविता न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणीए बण्डा जिला सागर के न्यायालय ने आरोपी सीताराम पिता रामदयाल पटैल उम्र 48 साल को धारा 323ए324ए325ए34 भादवि  में दोषसिद्ध पाते हुए 02 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 500 रूप्ये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। मध्य प्रदेष शासन की ओर से पैरवी सहाण् लोक अभियोजन अधिकारी श्री शरद यादव बण्डा ने की। 

 घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादी दिनांक 27ण्03ण्2000 को दिन के करीब 12 बजे सरकारी नल पर जानवरों को पानी पिलाने के लिए गया था वही पर आरोपी सीताराम गाली देने लगा जब फरियादी ने गालियां देने से मना किया तो आरोपी ने कतरना मारा जो उसे सिर में लगा जिससे फरियादी को चोट कारित होने पर वह चिल्लाया तो उसके माता.पिता बीचबचाव करने आ गयेए आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट कर दी जिससे उन्हे भी चोट कारित हुई। उक्त घटना की रिपोर्ट फरियादी ने थाना बण्डा मे दर्ज कराई। थाना बण्डा ने प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विवेचना पूर्ण कर अभियेाग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां अभियोजन ने मामले में आयी साक्ष्य को सूक्ष्मता से प्रस्तुत किया एवं महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत किये। 

माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया जिसमें आरोपी सीताराम पिता रामदयाल पटैल उम्र 48 साल निवासी बण्डा जिला सागर को धारा 323ए324ए325 भादवि में दोषसिद्ध पाया गया। धारा 323ध्34 भादवि में 03 माह का सश्रम कारावास एवं 300 रूपये का अर्थदण्डए धारा 324ध्34 भादवि में 06 माह का सश्रम कारावास एवं 300 रूपये का अर्थदण्ड एवं धारा 325ध्34 भादवि में 02 साल का सश्रम कारावास एवं 500 रूपये का अर्थदण्ड से दंडित किया गया। 

No comments:

Post a Comment