शिवपुरी- समाज सुधारक एवं स्वच्छता के प्रतीक और शिक्षा के क्षेत्र में अपना बढ़ावा देने वाले संत गाडगे बाबा की 146वीं जयंती कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय सिद्धेश्वर धर्मशाला के पीछे समाज के युवा एवं वरिष्ठजनों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समाजजनों ने अपने विचारों के माध्यम से संत गाडगे के जीवन और उनके प्रेरणादायी जीवनशैली के बारे में विचार प्रकट करते हुए उनके आदर्श जीवन को अपनाने पर बल दिया। इस दौरान समाज के सभी लोगों ने अपने-अपने विचारों और अभिव्यक्तियों के माध्यम से संत गाडगे को याद और समाज के प्रति अपने-अपने क्षेत्र में समाज में शिक्षा, स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करने का संकल्प भी लिया।
कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए रजक समाज के शिशुपाल रजक ने कहा कि आज हमारे आदर्श संत गाडगे महाराज है जिन्होंने समाज सुधार में अनूठी पहल को आगे बढ़ाते हुए शिक्षा और स्वच्छता को लेकर अनेंको कार्य किए है आज हमें उन्हें अपनाने को लेकर समाज में जागृति फैलाने की आवश्यकता है इसलिए एकजुट होकर सामाजिक संगठन मे अपनी भूमिका निभाऐं और संत गाडगे बाबा के बताए आदर्शेां को अपनाऐं तभी समाज सेवा और सामाजिक कार्यों में सहभागिता के साथ अग्रणीय रूप से समाज के सही सेवक कहलाऐंगें। संत गाडगे बाबा की इस जयंती कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों में मंगल सिंह, विजय रजक, रामजीलाल रजक, ओमप्रकाश रजक, नेमी रजक, मदन रजक, भागीरथ रजक व शिशुपाल रजक व नीरज रजक सहित समाज के अन्य समाज बन्धुजन मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment