Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, February 7, 2021

मेरा अस्पताल नं.0 को लेकर भाविप शाखा विवेकानन्द ने किया अस्पताल का निरीक्षण


सेवाभावी मशाल थामते हुए अस्पताल में मिली कमियों को दूर करने का लिया संकल्प

शिवपुरी- जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह की पहल पर इन दिनों जिला अस्पताल को मेरा अस्पताल नं.01 बनाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार के दिन समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा विवेकानन्द शिवपुरी के द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्यअ अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा व सिविल सर्जन डॉ.पी.के.खरे के हाथों से वह सेवाभावी मशाल प्राप्त की जिसके चलते संस्था के द्वारा अस्पताल में मिली खामियों को ना केवल बताया गया बल्कि इन समस्याओं के उचित समाधान को लेकर हर संभव सहयोग देने का संकल्प भी लिया गया। 

इस अवसर पर संस्था के प्रांतीय पदाधिकारी युगल गर्ग के निर्देशन में शाखा विवेकानन्द के अध्यक्ष सीए विजय कुमार गुप्ता, सचिव अक्षत कुमार बंसल व कोषाध्यक्ष रचित गर्ग सहित संस्था के अन्य पदाधिकारियों में समीर सक्सैना, पंकज जैन, उपाध्यक्ष सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल, सहसचिव कमल गर्ग, प्रचार सचिव अजयराज सक्सैना, कार्यकारिणी सदस्यों में डॉ.पंकज शर्मा, डॉ.राजेन्द्र पवैया, मनीष हरियाणी, संदीप जैन, रोहित विरमानी, सीए अखिल गोयल, विक्रम सिंह व नीलेश सखलेचा सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे जिन्होंने मेरा अस्पताल नं.01 अभियान के तहत जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल में मिली खामियों को लेकर अपने लेटरपेड के माध्यम से उन कमियों को बताया गया और सुझाव भी दिए गए साथ ही आश्वस्त किया गया कि संस्था भाविप शाखा विवेकानन्द शिवपुरी द्वारा मेरा अस्पताल नं.01 में हर संभव योगदान दिया जाए इसके लिए संस्था संकल्पित है।

No comments:

Post a Comment