Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, January 22, 2021

जरूरतमंद को रक्तदान कर बचाई उसकी जान, तीन नव युवाओं ने किया रक्तदान


शिवपुरी
- रक्तदान करने प्रेरणा और प्रेरकीय कार्य होता है यह इसलिए कि शहर के जागरूकत नव युवाओं के द्वारा एक जरूरतमंद को उसका संबंधित ब्लड जब नहीं मिल रहा था तब जानकारी मिलने पर मौके पर ही तीन रक्तदाता जिला चिकित्सालय के रक्तकोष में पहुंचे और स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंद को रक्तदान देकर उसकी जान बचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। यहां रक्तदान करने वाले युवाओं का हौंसला और उत्साहवर्धन रक्त प्राप्त करने वाली टीम ने किया।

 इन युवाओं को जानकारी मिली कि गुरूवार की रात के समय एक मरीज को बहुत ज्यादा ही ब्लड की जरूरत थी मरीज के साथ वालो का किसी का भी ए निगेटिच ब्लड ग्रुप नही मिला था और उस मरीज को बहुत ज्यादा ब्लड की कमी आ गयी थी यहां मरीज प्रतिमा अहिरवार भर्ती थी जिसे रक्त की आवश्यकता होने पर तत्काल तीन नव युवा 3 यूनिट ब्लड प्रदाय करने के लिए मरीज को यह 3 डोनर भगबान बन कर आये उस मरीज की जान बचाने के लिए रक्तदान किया, यह रक्तदाता  अमित गोयल के एक फोन पर अस्पताल पहुंचे इनमें अंकित मंगल, अंकित जैन, नितिन शर्मा शामिल है जिन्होंने अपना रक्त जरूरतमंद मरीज को देकर उसकी बचाने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान जय माई ब्लड ग्रुप सेवा समिति की ओर से इन सभी रक्तदाताओं का हृदय से आभार ज्ञापित किया गया।

No comments:

Post a Comment