Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, January 14, 2021

शहर की प्रमुख सड़क थीम रोड पर डामरीकरण का काम शुरू


शिवपुरी-
एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट और शिवपुरी शहर के लिए थीम रोड एक सौगात है जिसका काम बहुत समय से जारी है। गुरुवार को निर्माणाधीन थीम रोड पर डामरीकरण का काम शुरू किया जा चुका है। एसडीएम शिवपुरीए लोक निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बीएस गुर्जर और अन्य अधिकारियों की टीम की उपस्थिति में डामरीकरण कार्य की शुरुआत की गई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, केपी परमार, राजेंद्र शिवहरे, कप्तान यादव, एसडीओ पीडब्ल्यूडी हरिओम अग्रवाल भी मौजूद थे।
    उल्लेखनीय है कि प्रदेश की कैबिनेट मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से शहर को सुंदर और सुविधायुक्त बनाने के लिए 13.50 किलोमीटर लंबाई की थीम रोड तैयार की जा रही है। थीम रोड का काम अभी जारी है। मंत्री श्रीमती सिंधिया ने निर्देश दिए थे कि तेजी से काम करते हुए जल्द थीम रोड का काम पूरा किया जाए ताकि आमजन को असुविधा ना हो। अब यह काम गतिशीलता से किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को आइटीबीपी ऑफिस गुना नाके पर डामरीकरण का काम शुरू किया गया। यही प्रयास किया जा रहा है कि निर्धारित समय सीमा में थीम रोड का काम पूरा किया जाएगा ताकि आमजन को आवागमन में सुविधा दी जा सके। थीम रोड के बनने से शहरवासियों को गड्ढे और धूल से निजात मिलेगी और शहर की सुंदरता भी ब?ेगी।

No comments:

Post a Comment