Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, January 2, 2021

आंगनबाड़ी केन्द्र की नौकरी प्राप्त करने लगाए गलत दस्तावेज


महिला बाल विकास विभाग की अनदेखी से प्रार्थी को नहीं दी गई नियुक्ति, जांच कर कार्यवाही की मांग

शिवपुरी- आंगनबाड़ी केन्द्र में रिक्त पद की पूर्ति को लेकर एक प्रार्थी द्वारा जब अपने सही दस्तावेजत निर्धारित समय सीमा में जमा किए गए तो उसे नौकरी देने के बजाए किसी अन्य आवेदिका के आवेदन पर गौर करते हुए उसे नियुक्ति थमा दी जबकि दूसरी आवेदिका द्वारा अपने लगाए गए कागजी दस्तावेजों में छेड़छाड़ करते हुए गलत दस्तावेज लगाए गए है जिसकी जांच की जाए तो संबंधित और उसे इस कार्य में सहयोग प्रदान करने वालों पर कार्यवाही की गाज गिर सकती है। 

इस मामले को लेकर प्रार्थी आवेदिका के परिजनों द्वारा बीते 6 वर्षों से महिला बाल विकास विभाग जिला मुख्यालय के चक्कर काट रहे है लेकिन विभाग द्वारा कोई ध्यान ना देने के कारण मूल प्रार्थी आज भी अपनी शासकीय सेवा से वंचित है और इस मामले को लेकर विभाग की अनदेखी का परिणाम उसे भुगतना पड़ रहा है।

प्रार्थी रोशनी पुत्री राजकुमार लोधी निवासी ग्राम बड़ौरा तहसील करैरा ने बताया कि एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना करैरा द्वारा बीती 10.7.07, 27.07.07 तथा 23.07.09 एवं 25.02.2010 के द्वारा जारी किये गये आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के चयन एवं नियुक्ति दिशा निर्देशानुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना करैरा के ग्राम उड़वाह ग्राम पंचायत उड़वाह में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद से त्याग पत्र देने के कारण अंतिम सूची मैरिट में प्रथम स्थान की आवेदिका के रूप में श्रीमती कमलेश पत्नि मंगल सिंह कुशवाह निवासी ग्राम उड़वाह को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर निर्धारित शर्तों के आधार पर अनुमति प्रदान की गई। 

जबकि इसी भर्ती में चयनित कमलेश पत्नि मंगल सिंह कुशवाह का फर्जीबाड़ा उस दस्तावेज से उजागर होता है जिसमें कमलेश ने अपनी अंकसूची पूर्व माध्यमिक प्रमाण पत्र परीक्षा वर्ष 2009 में शा.मा.वि.बड़ौरा से अनुक्रमांक 188 पर अंकित होकर 69 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होना बताया जबकि इसी विद्यालय में नियमित अभ्यार्थी के रूप में प्रार्थी रोशनी पुत्री राजकुमार कुशवाह अनुक्रमांक 188 पर नियमित छात्रा के रूप में दर्ज है और तो और प्रमाणीकरण के रूप में गलत रूप से दर्शाते हुए ग्राम बड़ौरा के विद्यालय प्रबंधन द्वारा शालेय अभिलेा अनुसार पूर्व माध्यमिक प्रमाण पत्र परीक्षा वर्ष 2009 की एवं प्रवेश पंजी क्रं.1243 पर कुं.रोशनी पुत्री राजकुमार लोधी निवासी बड़ौरा का नाम अंकित करना बताया है तथा अभिलेख अनुसार कुं.रोशनी की जन्मतिथि दिनांक 2.2.1993 दर्ज है।

वहीं कुं.कमलेश पुत्री गजुआ कुशवाह निवासी वले का ताल का कोई नाम अभिलेख में अंकित नहीं है ऐसा प्रमाकीण कर दिया बाबजूद इसके रोशनी के स्थान पर कमलेश को नियुक्ति दी गई। ऐसे में प्रमाणीकरण देने वाले विद्यालय प्रबंधन व एक पश्ुा विभाग के सर्जन की प्रमाणित प्रतियों की जांच हो और संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जावे।
 

No comments:

Post a Comment