Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, January 27, 2021

लायन्स व रोटरी के द्वारा स्थापित पुलिस सहायता केन्द्र का कैबीनेट मंत्री ने किया स्वागत





शिवपुरी
- शहर के वायपास मार्गों पर पुलिसकर्मियों के लिए धूप-छांव, ठण्ड और गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए अनुकरणीय कार्य शहर की समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल व समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब शिवपुरी द्वारा गुना वायपास और ग्वालियर वायपास पर पुलिस सहायता केन्द्र के रूप में एक स्टॉल स्थापित की गई है जिसका शुभारंभ मप्र शासन की कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा शिवपुरी प्रवास के दौरान दोनों ही प्रमुख स्थलों पर स्थापित सहायता केन्द्रों का लोकार्पण किया गया और इस अभिनव कार्य के लिए सेवाभावी संस्था लायन्स सेन्ट्रल अध्यक्ष गोपिन्द्र जैन व सचिव विनय शर्मा, कोषाध्यक्ष शैंकी अग्रवाल व रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटे.अमिताभ त्रिवेदी, सचिव विकास अग्रवाल के कार्यों की प्रशंसा की जिन्होंने इस प्रोजेक्ट को लेकर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के द्वारा इसे पूर्ण कराया और यह आज जनता के लिए समर्पित किया गया।


गुना वायपास पर लायन्स सेन्ट्रल ने बनाया पुलिस सहायता केन्द्र

इसी क्रम में गुना वायपास मार्ग पर लायंस व लायनेस क्लब शिवपुरी सेंट्रल द्वारा पुलिस व प्रशासन के सहयावेग से स्थापित पुलिस सहायता केन्द्र का शिवपुरी प्रवास पर आई केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के आतिथ्य में लोकार्पण किया गया। उल्लेखनीय है कि ज्यादातर लायंस, लायनेस डिग्निट्ररी द्वारा स्थायी प्रोजेक्ट पर फोकस किया जाता रहा है इसी क्रम मे लायनेस क्लब शिवपुरी सेंट्रल ने इस संबंध मे विचार करके एक स्थायी प्रोजेक्ट दिया और इसे पुलिस सहायता केन्द्र के रूप में स्थापित किया गया। इस लोकार्पण समारोह के अवसर पर कैबीनेट मंत्री शोधरा राजे सिंधिया के साथ-साथ कलेक्टर अक्षय सिंह, राजेश चंदेल पुलिस अधीक्षक सहित संस्था के अध्यक्ष लायन गोपिन्द्र जैन, लायन विनय शर्मा, कोषाध्यक्ष शैंकी अग्रवाल, लायनेस अध्यक्ष श्रीमती रेखा गौतम, लायनेस सचिव श्रीमती प्रियंका शर्मा, लायनेस कोषाध्यक्ष श्रीमती शशि अग्रवाल, अशोक रंगढ़, रामशरण अग्रवाल, संजय गौतम, सत्यपाल जैन, डॉ डी.के.बंसल, डॉ सुरेश पुराणिक, ललित दीक्षित, श्रीनिवास उपाध्याय, कमल गर्ग, जितिन गुप्ता, अतुल जैन, टिंकेश गर्ग, सी.पी.गोयल व प्रदीप जैन उपस्थित थे।

रोटरी क्लब द्वारा ग्वालियर वायपास मार्ग पर स्थापित किया गया पुलिस सहायता केन्द्र

अंतरराष्ट्रीय समाज सेवी संस्था रोटरी क्लब शिवपुरी के द्वारा शहर की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए शहर के ग्वालियर बायपास चौराहे पर एक पुलिस सहायता केंद्र पुलिस विभाग को समर्पित किया। जिसका लोकार्पण मध्यप्रदेश शासन की कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के कर कमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल भी मौजूद रहे इस दौरान रोटरी क्लब अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी व सचिव विकास अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि पिछले कुछ सालों में शहर काफी तेजी से बड़ा व फैला है, जिसको देखते हुए शहर की सुरक्षा के लिये थाना व कोतवालियो के अलावा भी पूरे समय पुलिस स्टाफ  शहर में प्रवेश करने वाले प्रथम चौराहे पर निरंतर निगरानी कर सके एवं सामान्य जनता की सहायता के लिये 24घंटे उपस्थित रह सके व धूप सर्दी, गर्मी से बचाव के साथ उनके पास पूरे समय बैठने का स्थान निश्चित हो, इसी को ध्यान में रखते हुए आज रोटरी क्लब शिवपुरी के द्वारा एक पुलिस सहायता केंद्र शिवपुरी व पुलिस विभाग को समर्पित किया गया। इस मौके पर रोटरी क्लब के असि.गवर्नर सर्वेश अरोरा, डॉ.सुशील वर्मा, जितेंद्र जैन गोटू, नंद किशोर राठी, मनोज मित्तल, दिलीप वैश्य, जिनेश जैन, दुष्यंत गोयल, गोलू सकलेचा, लव अग्रवाल   व बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, पत्रकार बन्धु व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment