Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, January 15, 2021

शिवपुरी से मुनिश्री आदर्शरत्न सूरीश्वर जी मसा ससंघ हुए विहार को हुए रवाना



शिवपुरी
-करीब एक हफ्ते तक शिवपुरी की पावन धरा को धन्य करने वाले प्रसिद्ध संतश्री आदर्शरत्नसूरीश्वर जी मसा व प्रसिद्ध संत श्रीअक्षतसूरीश्वर जी मसा अपने ससंघ के साथ शुक्रवार के दिन विहार के लिए रवाना हुए। यहां जैन संतों के साथ जैन समाज धर्मावलंबी मौजूद रहे जो मसा के साथ श्रीजैन श्वेताम्बर मंदिर से साथ चलकर विहार में शामिल हुए और शहर के कत्थामिल तक मसा को आगामी मार्ग के लिए विदा कर आए। शिवपुरी में जैन संतों के द्वारा महामांगलिक का भव्य कार्यक्रम संपन्न कराया गया तो वहीं शिवपुरी की पावन नगरी में मुमुक्षु हितेश कुमार भायचंद खोना को भी अपना दीक्ष महोत्सव का शिवपुरी में ही प्रदाय किया गया इस लिहाज से शिवपुरी की यह पावन नगरी हमेशा सभी के लिए स्मरणीय रहेगी। इस दौरान जैन साधु संतों के द्वारा जैन परिवारों के बीच पहुंचकर भी पुण्य लाभ लिया गया।

कांबली ओढ़ाने का सौभाग्य पाया कोठारी परिवार ने

भोपाल से शिवपुरी आए कोठारी परिवार के संजय कुमार कोठारी द्वारा शिवपुरी शहर के नौकारसी के लाभार्थी उदयचंद शिखरचंद कोचेटा परिवार के साथ मिलकर परिजनों के द्वारा प्रसिद्ध संत श्रीआदर्शरत्न सूरीश्वर जी मसा को ससंघ कांबली ओढऩे का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यहां महामांगलिक कार्यक्रम के दौरान कोठारी परिवार के परिजन शामिल हुए और सभी परिजनों ने कांबली ओढ़ाकर आर्शीवाद प्राप्त किया। वहीं महिला परिजनेां के द्वारा साध्वियों को कांबली ओढ़ाई गई।

No comments:

Post a Comment