Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, January 30, 2021

लोकसभा क्षेत्र में स्मार्ट फार्मिंग हेतु इफ्को की टीम के साथ सांसद डॉक्टर के पी यादव ने बैठक की


शिवपुरी
-गुना-शिवपुरी, अशोकनगर सांसद डॉक्टर के.पी.यादव ने इफ्को किसान टीम के प्रमुख संदीप मल्होत्रा, प्रबंध निदेशक विभास मंडल, एचआर प्रमुख संजीव शर्मा एवं डॉ शंकर गोयनका प्रबंध निदेशक डब्ल्यूओडब्ल्यू फेक्टर्स इंडिया के साथ नई दिल्ली स्थित प्रधान कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें इफ्को किसान द्वारा भारत के विभिन्न हिस्सों में की गई गतिविधियों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई, जिससे कृषि क्षेत्र में उनकी गहरी पैठ दिखाई दी। 

सांसद डॉक्टर के पी यादव ने अपने कृषि बाहुल्य निर्वाचन क्षेत्र के किसान समुदाय के मुद्दों और चिंता को उठाया और अपने क्षेत्र में जिन परियोजनाओं पर काम करने के लिए सहमति जताई उसमें एफपीओ की स्थापना (किसानों का उत्पादन संगठन) जो 300 से अधिक किसानों को सीधे मदद करेंगे, सफाई छटाई ग्रेडिंग पैकिंग के लिए सुविधाओं की स्थापना और उसे बाजार में लाने की योजना, यह क्षेत्र धनिया उत्पादन की दृष्टि से बृहद है तो बेहतरीन धनिया के उत्पादक व खरीद के लिए सुविधाएं निर्धारित करेंगे, पैकेजिंग और उनमें मार्केटिंग की सुविधा किसानों को लाभ हो 

उसके लिए प्रयास, मवेशी चारा उत्पादन की संभावना हेतु संसदीय क्षेत्र में है स्मार्ट फार्म बनाना, उत्कृष्टता के द्वीप का निर्माण अत्याधुनिक आधुनिक कृषि पद्धति का निर्माण करना, वू फेक्टर्स के अनुसार यह काफी सकारात्मक बैठक रही। संस्थान ने सांसद डॉ.के.पी.यादव द्वारा क्षेत्र के किसानों के प्रति रुचि व विकास की सभी संभावनाओं के प्रति चिंता के लिए प्रतिबद्धता हेतु काफी प्रशंसा की एवं सांसद को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

No comments:

Post a Comment