Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, January 8, 2021

मॉं जानकी सेना का वृहद ससम्मान कंबल वितरण कार्यक्रम आज


शिवपुरी
-गरीब, निर्धन और निराश्रितजनों की सेवा के लिए आज शनिवार 09 जनवरी को एक बार फिर से समाजसेवी संस्था मांॅ जानकी सेना संगठन के द्वारा वृहद ससम्मान कंबल वितरण कार्यक्रम तय किया गया है। इस अवसर पर अतिथिद्वयों में महामण्डलेश्वर पुरूषोत्तमदास जी महाराज, विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, महिला बाल विकास अधिकारी देवेन्द्र सुन्दिरयाल, वरिष्ठ समाजसेवी व बीड़ी नं.72 परिवार के संरक्षक त्रिलोकचन्द्र अग्रवाल बल्लू भैया, पटेल एण्ड संस के संचालक समाजसेवी यशपाल सिंह रावत विशेष रूप से मौजूद रहेंगें। 

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जानकी सेना संगठन अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने बताया कि इस दौरान प्रदाय किए जाने वाले आदिवासी, गरीब, निर्धन निराश्रितों को कुर्सी पर बिठाकर, उन्हें कंबल भेंट कर मिष्ठान के साथ सम्मान किया जाएगा। यह कार्यक्रम एम.व्ही.आर. ट्रांसपोर्ट पार्किंग एरिया, पड़ौरा एबी रोड़ के समीप प्रात: 09:30 बजे से होगा जहां इस सेवा कार्य की शुरूआत मांॅ जानकी सेना संगठन के सदस्यों के द्वारा प्रति शनिवार को होने वाले सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ होगी।

 सर्वप्रथम यहां श्रीहनुमान जी महाराज की पूजा-अर्चना कर सुन्दरकाण्ड होगा तत्पश्चात दोप.12 बजे से ससम्मान कंबल वितरण कार्यक्रम में मॉं जानकी सेना संगठन के सम्मानितजन सम्मान कंबल वितरण करेंगें जिसके तहत जरूरतमंदों तक यह कंबल पहुंचे इसके लिए अनूठी पहल करते हुए ऐसे जरूरतमंदों को एकत्रित कर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद कुर्सियों पर बिठाया जाएगा और एक-एक जानकी सेना संगठन के सदस्य के द्वारा उन्हें कंबल के साथ मिष्ठान भेंट कर सम्मान किया जाएगा।

 यहां करीब 600 से अधिक कंबलों का वितरण कार्यक्रम होगा जिसमें आवश्यकता वाले लोगों को यह कंबल विततिर किए जाऐंगें ताकि इन जरूरतमंदों को कंबल प्रदान कर उन्हें सर्दी से बचाया जा सके।  

No comments:

Post a Comment