Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, January 11, 2021

शिवपुरी में पहली बार राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता हुई सम्पन्न



जिले से पांच प्रतियोगियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन

शिवपुरी-शिवपुरी में पहली बार मध्यप्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोशिएशन एवं शिवपुरी पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में पावर लिफ्ििटंग प्रतियोगिता का आयोजन शहर के वन विद्यालय परिसर में किया गया। यहां इस परिसर में वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक वाय.पी. सिंह एवं डीएफओ लवित भारती सहित एम.आर.निवासकर सचिव व पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन, अखलेश चतुर्वेदी उपाध्यक्ष पावर लिफ्टिंग एसोसिएन के द्वारा संपन्न कराई गई। 

यहां इस राज्य स्तरीय पावर लिफ्ििटंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें मध्यप्रदेश से 26 जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने प्रतिभा प्रदर्शन कौशल की बदौलत प्रतियोगिता में शामिल शिवपुरी जिले से पांच प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए हुआ है। पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 9 जनवरी को सुबह 8 बजे प्रारंभ हुई थी और 10 जनवरी रविवार को दोपहर 12 बजे इस प्रतियोगिता का समापन किया गया। वहीं इस प्रतियोगिता के दौरान  वन विभाग के सी सी एफ  एवं डीएफओ सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे। जिन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित प्रतिभागियों का माल्यार्पण कर उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment