Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, January 4, 2021

कर्मचारियों की शक्ति, संगठन और सेवा यह तीनों हमेशा सशक्त : चंदूबाबूजी


एकता में रहकर अपने काम को पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी : चंदूबाबूजी

कर्मचारी नव वर्ष मिलन समारोह आयोजित, कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान

शिवपुरी। कर्मचारियों की शक्ति, संगठन और सेवा यह तीनों हमेशा उसे सशक्त बनाने का काम करती है इसलिए सदैव संगठन के माध्यम से कर्मचारियों के सुख-दु:ख में शामिल होकर उन्हें प्रोत्साहन दें और उनके हरेक कार्य को आगे आकर पूर्ण कर उसे सामथ्र्य दें ताकि वह कर्मचारी अपने आपको कभी कमजोर नहीं समझें, हमने अपने समय में कर्मचारियों के हितों के लिए कई संघर्ष किए और उन्हें उनके अधिकार दिलाए आज यह जिम्मेदारी और जबाबदेही आपकी है इसलिए हरेक कर्मचारी के हितों का ना केवल ध्यान रखें बल्कि उसे पूर्ण करने का हर संभव प्रयास करें। 

उक्त उद्गार प्रकट किए मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के नववर्ष मिलन समारोह के अवसर पर संगठन के संरक्षण चन्द्रशेखर शर्मा चंदूबाबू जी ने जो स्थानीय डाक बंगला क्रमांक 2 में आयोजित नव वर्ष मिलन कार्यक्रम के माध्यम से अपने अनुभवों को बांट रहे थे। इस अवसर पर  मंचासीन अतिथियों में बीआरसीसी अचल सिंह कुशवाह, जिला मलेरिया अधिकारी जेएल शाक्य, संघ के संरक्षक चंद्रशेखर शर्मा, संगठक ओम प्रकाश शर्मा जोली, अधिवक्ता व जिला कांग्रेस पदाधिकारी साब सिंह कुशवाह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा वंदना से प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष हरीश शाक्य एवं शिक्षक कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महावीर मुद्गल के द्वारा उपस्थित सभी कर्मचारियों को पुष्प माला पहनाकर नववर्ष की शुभकामना प्रेषित की। मंच का संचालन कर रहे महावीर मुद्गल ने अपने उद्बोधन में बताया कि एकता में शक्ति होती है हमें एकता में रहकर अपने काम को पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से करना चाहिए। जीवन में यदि उपलब्धि हासिल करना है तो दृढ़ संकल्प लेकर चलें सफलता जरूर मिलेगी।

इस अवसर पर कोरोना काल के कठिन दौर मैं अपने जीवन की चिंता किए बिना स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी 24 घंटे आम जनता की सेवा में लगे हुए हैं। इन सभी का सम्मान व आभार व्यक्त करने के लिए जिला अध्यक्ष हरीश शाक्य एवं ओम प्रकाश शर्मा जोली व चंद्र बाबू जी के द्वारा उन्हें फूल मालाएं पहनाकर प्रशस्ति पत्र भेंट किए।

 कार्यक्रम का सफल संचालन महावीर मुद्गल के द्वारा एवं आभार कार्यवाहक जिला अध्यक्ष संजीव पांडे के द्वारा व्यक्त किया। इस अवसर पर संघ के सचिव गोपाल प्रधान, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश वर्मा, अरविंद जैन, संदीप शाक्य, चंद्रभान मौर्य, चंद्रेश शर्मा, परमाल धाकड़, मोतीलाल, रवि धाकड़, मनमोहन जाटव, रमेशसिंह गुर्जर के साथ एक सैकड़ा कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment