Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, January 2, 2021

वीर सेना का अधिक से अधिक युवा जोडऩे का लक्ष्य : संजीव जी


साकार करने सार्थक संघर्ष को तैयार वीर सेना

शिवपुरी-युवाओं को सशक्त और अधिक से अधिक युवाओं को जोडऩे के लिए वीर सेना का निर्माण किया जा रहा है जहां युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर स्वस्थ-समृद्ध भारत में उनका योगदान अमूल्य रहेगा, इसे लेकर वीर सेना संपूर्ण जिले, संभाग, प्रदेश और देश भर में संगठन निर्माण कर अपना कार्य करेगी। उक्त जानकारी प्रदान की वीर सेना के संयोजक संजीव जी ने जो स्थानीय शिवपुरी प्रवास के दौरान मीडिया से अनौपचारिक चर्चा में वीर सेना के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे थे।

इस दौरान वीर सेना संयोजक संजीव जी ने विशेष चर्चा के दौरान कहा कि युवाओ की समृद्धि के सपने को साकार करने वीर सेना जय जननी जय वीर सेना के नारे को लेकर सार्थक संघर्ष को तैयार है जिसमे पहला लक्ष्य अधिक से अधिक युवाओ तक पहॅुच बना उन्हें जोडऩे का कार्य वीर सेना करेगी जिससे समृद्ध जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर उनके सपनो साकार करने का मार्ग प्रस्त हो सके जिसके लिये जनजागरण से लेकर उनके सामर्थ अनुसार उन्हे सार्थक पुरूषार्थ के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा जिससे वह आत्म निर्भर बन स्वयं के जीवन के साथ लोगो के जीवन समृद्ध बनाने मे अपनी मानवीय भूमिका उम्दा प्रदर्शन कर अपने जीवन को सार्थक सिद्ध कर सके।

 उन्होने कहा कि युवा आज जिस निराशा भाव से ग्रस्त है वह जीवन और मानव समाज दोनो के लिये दु:खद है इसलिए मार्ग खोजना और मानवीय जीवन की सिद्धता हर युवा ही नहीं हर नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए मार्ग कठिन है मगर जीवन में असंम्भव कुछ भी नहीं क्योकि हमारा नारा है कौन लड़ेगा, हम लड़ेंगे, कौन जीतेगा, हम जीतेगे, जय जननी, जय वीर सेना।

No comments:

Post a Comment