Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, January 15, 2021

कृषि बिलों के विरोध में जिला कांग्रेस ने दिया माधवचौक पर धरना, कृषि बिल वापिसी को लेकर सौंपा गया


बताया तीनों कृषि कानूनों को काला कानून, मंच से केन्द्र सरकार पर जमकर बरसे कांग्रेसी

शिवपुरी- केन्द्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीन कृषि बिलों के विरोध और दिल्ली में लगातार 50 दिनों से चल रहे किसानों के आन्दोलन के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर के माधवचौक चौराहे पर अपना आक्रोश प्रकट करते हुए धरना प्रदर्शन किया और कांग्रेसी नेता यहां जमकर केन्द्र सरकार पर बरसे। 

जिनमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा ने कहा कि केन्द्र की जो वर्तमान भाजपा सरकार जन अपेक्षाओं पर कार्य ना करते हुए जनविरोधी कार्य कर रही है यहां परिणाम वह तीनों कृषि बिल है जिसमें किसानों के साथ अन्याय होने वाला है इसलिए कृषक अपना अधिकार प्राप्त करने को लेकर लगातार 50 दिनों से दिल्ली में प्रदर्शन करते हुए इन कृषि बिलों को वापस लेने की मांग कर रहे है और कांग्रेस पार्टी भी केन्द्र सरकार के इन काले कानूनों के रूप में बने तीनों कृषि बिलों का विरोध करते हुए इन्हें वापिस लेने की मांग करती है।

 मंच से केन्द्र सरकार पर प्रहार करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार की मनमानी और हठधर्मिता के कारण लगातार महंगाई बढ़ रही है क्योंकि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, दाल, शक्कर, खाने का तेल, गेहूं, चावल आदि दैनिक उपयोग की समस्त वस्तुऐं जिनके दाम आसमान छू रहे है यह सब केन्द्र सरकार की मनमानी का प्रतीक है वहीं कृषि के अधिकारों को प्राप्त करने के लिए कृषक भी 50 दिनों से प्रदर्शन कर कृषि बिलों को वापिस लेने का विरोध कर रहे है हम भी किसानों के साथ है और इन काले कानूनों को वापिस लेने तक इसी तरह प्रदर्शन करते रहेंगें। 

यहां प्रदर्शन में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमेशा किसानों के हित में कार्य करती है आज जब राष्ट्र के अन्नदाता के विरूद्ध केन्द्र की भाजपा सरकार अन्याय, अत्याचार कर रही है, ऐसी परिस्थिति में कांग्रेस अपने समस्त कार्यकर्ताओं के साथ  किसानों के आन्दोलन में अपना पूर्ण समर्थन किसान आन्दोलन में किसानों को दे रही है इन हालातों में केन्द्र सरकार को ऐसे कानून वापिस लेने चाहिए जो कृषक विरोधी हों। 

कांग्रेस पार्टी के इस प्रदर्शन में पूर्व विधायक गणेश गौतम, रामकुमार यादव, राजेशबिहारी पाठक, नरेन्द्र जैन भोला, वासित अली, संजय चतुर्वेदी, जिनेश जैन, राजेन्द्र गुर्जर, साहब सिंह कुशवाह, संजय शर्मा, चन्द्रकांत शर्मा, आजाद खान, के.के.खण्डेलवाल, सोनू सिकरवार, वीरेन्द्र बिरथरे, बृज गौतम, सुश्री शिवानी राठौर, राजकुमारी खान, राजकुमारी शर्मा, शिल्पी राठौर, नलित पंडित, सत्यम नायक, दिनेश वशिष्ठ, शिवप्रताप सिंह कुशवाह, राजबाबू, मोनू रजक, प्रमोद नामदेव व कपिल सेन सहित अन्य कांग्रेसजन शामिल रहे। धरना प्रदर्शन के पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर कांगे्रसजनों द्वारा कृषि बिल के विरोध में ज्ञापन भी सौंपा गया।

No comments:

Post a Comment