Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, January 30, 2021

कोरोना काल के बीच ईस्टर्न हाईट्स ऑनलाईन मनाया गणतंत्र दिवस, हुए कई कार्यक्रम


शिवपुरी
-कोरोना को देखते हुए शहर के ईस्टर्न हाइट्स पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस का शांतिपूर्ण आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम अरोरा व संचालक सुबोध अरोरा के साथ स्कूल के कुछ शिक्षक ही उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के समय पर स्कूल के सभी बच्चों को ऑनलाइन जोड़ा गया। श्रीमती नीलम अरोरा ने ध्वजारोहण किया व सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी।

 श्रीमती नीलम अरोरा ने बच्चों को बताया कि किस प्रकार हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए हमारे देश को आजाद कराया। कोरोना काल में विद्यालय बंद होने पर भी ईस्टर्न हाइट्स में विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन कार्यक्रमों में बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविता व अपने भाषणों से सबका दिल जीत लिया। इसके साथ ही बच्चों ने अपने आर्ट व क्राफ्ट के द्वारा स्वतंत्र भारत के ऐसे चित्र उकेरे जिन्हें देखकर लोगों के हृदय में स्वतरू ही देशभक्ति जाग जाए।


प्रतियोगिता विजेताओं की हुई घोषणा


इस दौरान विद्यालय के शिक्षकगण और निर्णायकों द्वारा सभी प्रतियोगियों के वीडियोज और पिक्चस पर विचार करते हुए विजेताओं के नामों का निर्धारण किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से 12वीं तक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अदविक त्रिवेदी, अवनी श्रीवास्तव, अथर्व बघेल, अर्चिता जैन, आयत खान, कुशाग्र मंगल, अंशिका गोयल, अर्पण शुक्ला, मानवी गुप्ता, वेदांत भार्गव, इशिता गोयल, प्रणिता भार्गव, एंजिल जैन, अमि जैन, आस्था बिंदल, शिव गोयल, तेजस्विनी चौधरी, अद्विक सिरोठिया, नैतिक गोयल, गौरवी शुक्ला, शैली गुप्ता, अनुष्का श्रीवास, लक्ष्य लोधी, नैतिक गोयल, दक्ष पॉल, मान्य मंगल, कृतिका खत्री, रीत रघुवंशी, उत्कर्षा त्यागी आदि प्रमुख रहे।

 इसके साथ पोयम प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के अंश यादव, अंशिका बंसल, इलमा अब्बास, रूही वर्मा, डॉली जैन, यशस्वी चौधरी, नविका श्रीवास्तव, आशी बंसल, आरना गर्ग, आर्यन श्रीवास्तव, जानवी माहोर, लक्ष्य शर्मा, स्नेहा गुप्ता, कृष्णा राय, दीपाली विश्वकर्मा, मुस्कान धाकड़, मन्नत गर्ग, ओसीन जैन प्रमुख रहे, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक अनिका गुप्ता, मेहुल बंसल, दर्शिका, सानवी चौहान, वंश चतुर्वेदी, गर्व शर्मा, अनिका गुप्ता, दर्श गुप्ता, स्नेहा गुप्ता, निसम मेहते, एंजिल अग्रवाल, हृदेश साईं, मन्नत गर्ग, दक्ष जैन, लाभ मंगल आदि प्रमुख रहे।

No comments:

Post a Comment