Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, January 10, 2021

यूनीसेफ द्वारा ऑनलाईन बेबीनार के माध्यम से दिया गया दो दिवसीय प्रशिक्षण


विशेष किशोर पुलिस इकाई, चाईल्ड लाईन व थानों के सीडब्ल्यूपीओ ने लिया भाग

शिवपुरी-यूनिसेफ  भोपाल द्वारा ऑनलाइन वेबीनार के माध्यम से शिवपुरी जिले के सभी थानों के समस्त सीडब्ल्यूपीओ विशेष किशोर पुलिस इकाई चाइल्ड लाइन मानव दुर्र व्यापार तथा वन स्टॉप सेंटर थानो में पदस्थ सभी बाल कल्याण अधिकारियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी में दिया गया 

पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों अनुसार शिवपुरी जिले के समस्त थाना में पदस्थ बाल कल्याण अधिकारी चाइल्डलाइन विशेष किशोर पुलिस इकाई महिला बाल विकास वन स्टॉप सेंटर कोऑर्डिनेटर को पुलिस मुख्यालय भोपाल तथा यूनिसेफ  के माध्यम से किशोर न्याय बालकों की देखरेख और संरक्षण आदर्श नियम 2016 के बारे में बताया गया। इस ऑनलाइन वेबीनार प्रशिक्षण के माध्यम से विधि विशेषज्ञों के द्वारा नाबालिक बालक एवं बालिकाओं के उत्तम भविष्य के लिए तथा बालकों की देखरेख और संरक्षण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया 

जिसमें विधि विशेषज्ञ अनंत कुमार अस्थाना ने नाबालिक बालकों के संरक्षण के बारे में बताया श्रीमती अर्चना सहाय जीने एवं मनीषा पटेल विधि विशेषज्ञ ने बच्चों की एफ आई आर के समय क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए इसके बारे में सभी बाल कल्याण अधिकारियों को समझाया विधि विशेषज्ञ मयंक दीक्षित के द्वारा धारा 63 के तहत बाल कल्याण अधिकारियों की नीतियों के बारे में एवं बाल श्रम के बारे में समझाया। 

श्रीमती प्रीति पाटकर ने बाल कल्याण अधिकारियों के कर्तव्यों के बारे में बताया श्रीमती अर्चना सहाय ने पोक्सो एक्ट के बारे में समझाइश दी। श्रीमती आसमा रिजवान ने बताया कि बच्चों के प्रति किस प्रकार संवेदनशीलता दिखाना चाहिए जिसमें 4 बिंदुओं के ऊपर फोकस किया दयालुता सहानुभूति सम्मान और परोपकारीता करना यह भावना सभी संबंधित अधिकारियों को रखना चाहिए, बच्चों के प्रति बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध अधिनियम के बारे में चर्चा हुई जिसके अंतर्गत बाल श्रम के रोकथाम हेतु पुलिस महिला बाल विकास महिला सशक्तिकरण चाइल्ड लाइन तथा संबंधित एनजीओ से मदद ली जा सकती है। 

विधि विशेषज्ञों ने धारा 370 मानव तस्करी के संबंध में भी जानकारी दी। लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम जिसमें बलात्कार रेप अश्लीलता पीछा करना अश्लील कमेंट इत्यादि इसके बारे में सभी बाल कल्याण अधिकारी और उपस्थित पदाधिकारियों को समझाया। इस 2 दिन के ऑनलाइन प्रशिक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया, उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध शाखा उमेश गर्ग, निरीक्षक एचएल प्रजापति, जे के तथा उप निरीक्षक सीमा यादव आरक्षक राकेश परिहार विशेष किशोर पुलिस इकाई, वीनस तोमर चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर कंचन गौड अदीक्षिका वन स्टॉप सेंटर प्रदीप तोमर परहित संस्था प्रभारी तथा जिले के सभी थानों के बाल कल्याण अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment