Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, January 7, 2021

रेडीमेड एवं हौजरी व कैमिस्ट एसोसिएशन द्वारा अस्पताल चौराहे पर आमजन के लिए सैनिटाईजेशन किया समर्पित



कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने किया शुभारंभ

शिवपुरी-कोरोना काल को देखते हुए जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने समाजसेवी संस्थाओं और व्यापारी प्रतिनिधियों से नगर में अनेकों स्थानों पर सेनेटाईजेशन शुरू करने का आग्रह किया गया था जिसका परिणाम रहा कि कलेक्टर के इस अनुग्रह की शुरूआत सर्वप्रथम गांधी पेट्रोल पंप से हुई फिर रोटरी क्लब ने अलग-अलग स्थानों पर यह सेनेटाईजशन स्टेशन लगवाए और अब शहर की रेडीमेड  एवं हौजरी व कैमिस्ट एसोसिएशन के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर सेनेटाईजशन स्टेशन जनता को समर्पित किए गए है जिसमें शहर के अस्पताल चौराहे पर स्थापित सेनेटाईजेशन स्टेशन का शुभारंभ स्वयं कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा किया गया ताकि आमजन कोरोना के प्रति जागरूक हो और इन सेनेटाईजशन स्टेशन से अपने हाथों को नियमित धोकर सेनेटाईज कर कोरोना काल में अपनी स्वयं की व अन्य लोगों की रक्षा कर सके। 

यहां अलग-अलग दो सेनेटाईजशन जनता के लिए दिए गए जिसमें एक-एक और सैनिटाइजेशन पॉइंट केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से अस्पताल चौराहे पर किया गया। इस दौरान रेडीमेड एवं हौजरी एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव खंडेलवाल, सचिव आयुष गोयल, प्रदीप गोयल, मनोज अग्रवाल, अमित गोयल, रूपेश बंसल, अमन गोयल, राजू हरियाणी, निर्मल जैन, कमल हरियाणी, राधे गुप्ता, अशोक गुप्ता, सोहन बंसल, सतीश बंसल, अंकित गोयल, टिंकल जैन, दिनेश भुगड़ा, मोहित कांगया, धन्ना लाल जैन, दिनेश हरियाणी, मयंक अग्रवाल, नरेंद्र हरियाणी, हनी हरियाणी सहित कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल  कैमिस्ट एसोसिएशन से डॉॅ.सी.पी.गोयल सहित वरिष्ठ समाजसेवी तरुण अग्रवाल, महेंद्र रावत, संदीप वशिष्ठ, विमल जैन मामा, दिनेश श्रीवास्तव आदि समाजसेवियों का एसोसिएशन की ओर से धन्यवाद किया गया।

No comments:

Post a Comment