Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, January 30, 2021

पोहरी युवा मंडल टीम ने मनाया महाराजा मेदनी राय खंगार एवं महारानी मणिमाला जी का शौर्य एवं बलिदान दिवस


शिवपुरी
- क्षत्रिय खंगार युवा मंडल समिति द्वारा ग्राम सोनी पुरा तहसील पोहरी में चंदेरी नरेश महाराजा मेदनी राय खंगार का बलिदान दिवस एवं महारानी मणिमाला जी का जौहर दिवस बड़े ही सादगी एवं उत्साह के साथ मनाया। इस जोहर दिवस में समाज के वरिष्ठ जन एवं युवा साथी मौजूद रहे। ज्ञात रहे कि महाराजा मेदनी राय खंगार का जन्म 12/4/1488 में हुआ था 24 वर्ष की आयु में सन 1512 में मालवा के शासक महमूद खिलजी तृतीय ने अपना वजीर नियुक्त किया था सन 1520 में चंदेरी के शासक बने सन  29/1/1528 को 40 वर्ष की आयु में भारत माता की रक्षार्थ बाबर से युद्ध करते हुए देश पर बलिदान हो गए, 

महाराजा मेदनी राय खंगार एक वीर योद्धा थे महाराजा मेनी राय खंगार अपने अन्य राजपूत राजाओ के साथ जब वीरगति को प्राप्त हो गए थे तो उस समय महारानी मणिमाला ने अपनी 16000 क्षत्रणानियों के साथ दुल्हन की वेशभूषा में अग्नि कुंड में स्नान किया। इस जोहर की लपटें मीलों दूर से देखी गई हिंदुत्व की रक्षात बीर भारत मां की गोद में समा गए। इस युद्ध से बाबर को कुछ भी हासिल नहीं हुआ उसने अनेक युद्ध जीते और विजय प्राप्त कर विजय स्तंभ मनाया, किंतु चंदेरी विजय पर उसने विजय उत्सव नहीं मनाया। मेदनी राय के बाद इस दुर्ग को किसी ने भी अपना ठिकाना नहीं बनाया।

चंदेरी जौहर पूरे भारतवर्ष में क्षत्रियों का सबसे बड़ा दूसरा जोहर माना जाता है। इसी उपलक्ष मैं प्रत्येक वर्ष 29 जनवरी को चंदेरी में क्षत्रिय खंगार समाज के द्वारा महाराजा मेदनी राय खंगार एवं महारानी मणिमाला जी का जौहर एवं बलिदान दिवस मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में ग्राम सोनी पुरा तहसील पोहरी के क्षत्रिय खंगार युवा मंडल समिति ने जोहर एवं बलिदान दिवस मनाया जिसमें जिलाध्यक्ष काशीराम परिहार, युवा जिला अध्यक्ष राकेश परिहार, जिला पंचायत सदस्य दिनेश परिहार, विनोद परिहार, सरपंच फेरन सिंह परिहार, दिनेश परिहार, सरपंच रवि परिहार बड़ौदी, गब्बर सिंह परिहार शिवपुरी तथा पोहरी ब्लॉक युवा मंडल से अरुण खंगार सोनीपुरा, हेमंत परिहार सोनीपुरा तथा अन्य समाज के सभी वरिष्ठ एवं युवा साथी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment