Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, January 30, 2021

ह्य़ूमन राईट्स काउंसलि के कार्यों को सराहा विधायक प्रांगलाल जाटव ने


संक्षिप्त चर्चा में संगठन के उद्देश्यों से हुए प्रभावित

शिवपुरी- मानव अधिकारों को लेकर कार्य करने वाली संस्था यूनिवर्सल ह्यूमन राईट्स के कार्यों को लेकर संगठन के प्रदेश सचिव अरशद अली द्वारा स्थानीय ऋषि मैरिज गार्डन में विधायक करैरा प्रागीलाल जाटव से अनौपचारिक चर्चा हुई। इस दौरान प्रदेश सचिव अरशद अली द्वारा विधायक प्रागी लाल को संगठन के उद्देश्यों और कार्यों को बताया गया जिस पर विधायक प्रागीलाल जाटव ने प्रसन्नता जताई और इसी तरह मानव हितों के कार्य करने पर बल दिया।

यहां करैरा विधायक प्रागी लाल जाटव जिन्होंने यूनिवर्सल हुमन राइट्स काउंसिल इन सार्वभौमिक मानव अधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ तरुण बाकोलिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि संगठन अपने उद्देश्यों की पूर्ति को लेकर जनहित और मानव हित में बहुत अच्छा काम कर रहा है। इस अवसर पर यूनिवर्सल ह्यूमन राइट काउंसिल के प्रदेश सचिव मध्य प्रदेश अरशद अली को फूल माला पहनाकर प्रदेश सचिव बनने पर बधाई दी, जहां अरशद अली ने विधायक प्रागीलाल जाटव के इस स्वागत के प्रति धन्यवाद और उनका आभार प्रकट किया।

No comments:

Post a Comment