Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, January 28, 2021

मारपीट के मामले सजा


शिवपुरी-
दिनांक 17/06/2015 को शाम करीब 05:00 बजे जब फरियादिया अपने मकान के बाहर थी। वहीं पर भालू रावत, काशीराम रावत, अन्य  भी आ गये। भालू रावत बोला तुमने अपनी जमीन बटाई से देवेंद्र रावत को क्यों दे दी तब उसने कहा उसकी जमीन है जिसे देना थी दे दी। इसी बात पर, अभियुक्त गण गाली गलौज करने लगे। जब फरियादिया ने गाली गलौज देने से मना किया तो कल्लो बाई ने उसमें डंडा मारा जो उसकी सिर में पीछे की तरफ लगकर चोट होकर खून निकला। फरियादी ने उक्त घटना की रिपोर्ट थाना सीहोर में दर्ज कराई पुलिस द्वारा चालान माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जिस पर माननीय न्यायालय ने आरोपीगण को दोषी पाते हुऐ न्याीयालय उठने तक का कारावास एवं 1000-1000 रुपए का अर्थदंड से दंडित किया गया।  मामले की पैरवी एडीपीओ श्रीमती सोनल गुप्ता एडीद्वारा की गई।

अवैध शराब एवम बिना कागजात के वाहन चलाने के जुर्म में सजा ।

शिवपुरी- दिनांक 04.05.14 को एएसआई सुरेश मौर्य को इलाका गस्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नया अमोला तरफ से क्रमांक एमपी33आर0627 में अवैध रूप से बिक्री करने के लिए बीयर की शराब आ रही है। सूचना मिलने पर फोर लाइन जसरथ होटल के सामने  गाड़ी दिखी जिसे रोक कर संदेह होने पर चेक किया गया तो उसमें ब्लैक बियर कंपनी की तीन पेटी बीयर मिली तथा जिसका  वैध लाइसेंस नही होना पाया गया। जिसके विरूद्ध आबकारी एक्ट की धार एवम वाहन के कागज नही होने से MV एक्ट   के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । जिसकी विवेचना उपरांत चालान माननीय न्यायालय करैरा में पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा  आरोपी कल्लू साहू को 3500 अर्थदंड एवं न्यायालय उठने तक के कारावास से दंडित किया गया शासन की ओर से  पैरवी श्रीमती सोनल  गुप्ता ADPO द्वारा की गई।

No comments:

Post a Comment