Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 12, 2021

राष्ट्रीय चेतना प्रसारण न्यास ने मनाई स्वामी विवेकानंद जयंती


शिवपुरी
-शहर के राघवेन्द्र नगर स्थित केशवधाम परिसर में शहर की समाजसेवी संस्था राष्ट्रीय चेतना प्रसारण न्यास शिवपुरी के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां मुख्य वक्ता के रूप में संघ से जुड़े पंकज शर्मा मौजूद रहे जिन्होंने स्वामी विवेकानंनद जयंती के अवसर पर उनके जीवन के बारे में अपना संबोधन दिया और कहा कि स्वामी विवेकानन्द युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है।

उन्होंने अपने युवाकाल में ही शिकागो में ओजस्वी भाषण देकर देश एवं विदेश के विचारकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। स्वामी विवेकानन्द के विचार आज भी देश व विदेश के युवाओं के प्रेरणाप्रद है। उन्हाने युवाओं को देश का मुख्य कर्णधार बतलाया है और उनके विचार से युवा यदि जागरूक होकर देश के बारे में सोचे तो अवश्य ही हमारा देश विश्व का गुरू बना रह सकता है। इस दौरान स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सभी को योग और प्राणायाम कराया गया। 

कार्यक्रम में राष्ट्रीय चेतना प्रसारण न्यास के राजेश भार्गव, डॉक्टर नरेश चौधरी, हरनाम सिंह यादव, अजमेर सिंह यादव, हरज्ञान प्रजापति, राजेश गोयल के अतिरिक्त समाज के अनेक लोग उपस्थित थे जिसमें मुकेश बंसल, ओम बंसल, विमल चंद जैन, विमल कुमार जैन, मुकेश करण, रमेशचंद गुप्ता, श्रीमती अर्चना अग्रवाल, श्रीमती प्रीति बंसल, श्रीमती वंदना गोयल, श्रीमती ज्योति मजेजी, श्रीमती संगीता बंसल, श्रीमती नीतू पाल, उमा यादव, वंदना पाल, श्रीमती नीतू यादव आदि शामिल रहे।


नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवा सप्ताह का सतनवाड़ा में शुभारंभ
शिवपुरी-नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा सतनवाडा में स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिवस 12 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय युवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। युवा सप्ताह के शुभारम्भ अवसर पर पूर्व विधायक श्री प्रहलाद भारती ने युवाओं को सम्बोधित किया। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में डॉ.अजीत राणा, श्रीमती पूनम चैधरी, राजेन्द्र सिंह राजपूत, अमोलक चैधरी व प्राचार्य अमन चैधरी, कार्यक्रम संयोजक चन्दन सिंह धाकड़, वीरेन्द्रसिंह रावत, एनवायव्ही कुण्संगीता सत्यावत, सौरभ भार्गव, कार्यकम अध्यक्ष जिला युवा समन्वयक बिनोद चतुर्वेदी उपस्थित थे।  

No comments:

Post a Comment