Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, January 25, 2021

काईट फेस्टिटिवल में पंतगबाजो ने तोड़े रिकॉर्ड


गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ओमकार इवेंट ने किया भव्य आयोजन

शिवपुरी। शहर के गांधी पार्क में गत दिवस श्शिवपुरी काइट फेस्टिवल का आयोजन ओमकार इवेंट द्वारा किया गया जिसमें पतंगबाजी के शौक रखने वाले लगभग 500 प्रतिभागियों ने शिरकत की जिसमे पतंग डिजाइन कंपीटिशन भी रखा गया था। इसके अलावा अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के दिन बालिकाओ ने शानदार नृत्य प्रस्तुति के लिए शिवपुरी पब्लिक स्कूल संचालक लॉयन अशोक  ठाकुर द्वारा बालिकाओ को सम्मानित किया गया साथ ही कौटिल्य अकादमी शिवपुरी की तरफ से प्रथम पुरस्कार 2100 रु का सबसे अधिक ऊंचाई तक पतंग ले जाने व 35 पतंग काटने के लिए दीपेश रजक को दिया गया।

 द्वितीय पुरुस्कार आदित्य एड एजेंसी की तरफ से 1100 रु का पीयूष राठौर को दिया गया। तीसरे स्थान पर रहे गोवर्धन को किड्जी आई.2 खिन्नी नाका संचालक श्रीमति कंचन भुघरा द्वारा दिया गया। इसके साथ कैरियर ग्लो संचालिका मिस एकता शर्मा द्वारा पतंग बनाओ प्रतिभगियों के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। नृत्य प्रस्तुतियो का संचालन पकंज बुदेला ग्रुप के डांसर्स शालिनी तिवारी, संजना, सम्यक, शिवराज आदिवासी द्वारा की गई। आयोजन के सूत्रधार मंच संचालक अतुल गौड़ का विशेष योगदान रहा। काईट फेस्टिवल में मिमक्री कर आनंद रावत ने सभी का मनोरंजन किया, सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र सहित नास्ता वितरण किया। 

आयोजन में मुख्य सहयोग शिवपुरी पब्लिक स्कूल, किड्जी.2 खिन्नी नाक, कौटिल्य अकादमी, कैरियर ग्लो कंप्यूटर, यूनिक ट्यूटोरियल, आर.जी.डाँस स्टूडियो, भूमि बेबीकेयर शॉप, ज्ञान दर्शन पब्लिक स्कूल का रहा इसके साथ ही वोलेंटियर्स कान्हा, शुभम, रवि, शालिनी, रिया राय, अभिषेक, ललित, अजय का योगदान महत्वपूर्ण रहा है। ओमकार इवेंट के मैनेजर राम गुप्ता द्वारा सभी को धन्यवाद दिया।

No comments:

Post a Comment