Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, January 11, 2021

ओबीसी समाज का जागरूकता सम्मेलन संपन्न, जातिगत जनगणना कराने का लिया संकल्प



महिला शिक्षा पर दिया बल, घर-घर जाकर पहुंचाऐं सम्मेलन की जानकारी का किया आह्वान

शिवपुरी-शहर के गोपालजी गार्डन पोहरी बस स्टैंड पर ओबीसी समाज द्वारा जन जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। ओबीसी महासभा के संभागीय उपाध्यक्ष होतम सिंह बघेल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हेमंत यादव, अमरचन्द धाकड़ द्वारा सयुंक्त रूप से बताया गया कि सबसे पहले सम्मेलन में दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलनों में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी गई।


सम्मेलन में उपस्थित सभी लोगों द्वारा संकल्प लिया गया कि 2021 में होने वाली जनगणना में ओबीसी की जाति आधारित  गणना हो अन्यथा ओबीसी समाज इसका बहिष्कार करेगा। सम्मेलन में यूनाइटेड फ्रंट के जिलाध्यक्ष रामस्वरूप बघेल द्वारा 27प्रतिशत आरक्षण पर माननीय न्यायालय में चल रही सुनवाई पर हुई प्रगति पर अपने विचार रखे और कहा के हमारी टीम न्यायालय में समय-समय पर आरक्षण के समर्थन में तथ्यों के साथ न्यायालय के सामने रख रहे हैं जिससे आने वाले समय में हमारे पक्ष में फैसला हो सके। अजाक्स के जिलाध्यक्ष दुबेजी बाथम द्वारा बताया गया कि ओबीसी समाज को सरकारी सेवा में जो हक मिलना चाहिए वह अभी तक नहीं मिला है, ओबीसी की आबादी के हिसाब से आरक्षण मिलना चाहिए, हम इसका समर्थन करते हैं। 

एडवोकेट बृजेश वर्मा द्वारा कहा कि इस जन जागरूकता आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाएं जिससे हमारे आखरी छोर पर ओबीसी समाज के साथी आंदोलन से जुड़ सकें। न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ के राष्ट्रीय संयोजक जनक सिंह रावत द्वारा कहां गया कि शिक्षा को घर-घर तक पहुंचाएं, विशेषकर महिलाओं की शिक्षा पर जोर दिया जाए, शिक्षा ही सभी समस्याओं का समाधान होती है। सम्मेलन में वीरेंद्र सिंह रावत, महिला मोर्चा प्रांत अध्यक्ष सीमा शिवहरे, बि_ल धाकड़, अमरचंद धाकड़ द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए।

 सम्मेलन में गोलू यादव, बल्ले यादव, सूर्या यादव, शिवपाल यादव, लक्ष्मी कुशवाहा, रेखा बघेल, सुनीता धाकड़, हिरदेश यादव, गोलू धाकड़, सुरेंद्र धाकड़, राजेंद्र कुशवाह, बॉबी कुशवाह, रामनाथ बघेल, रामवीर रावत, दीपक सोनी, रंजीत रावत, बादल गोस्वामी, सोनू सोनी, मोहन सिंह बघेल, जितेंद्र कुशवाह सहित सैकड़ों ओबीसी संघ के साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन हेमंत यादव ने जबकि समापन पर संभागीय उपाध्यक्ष होतम सिंह बघेल द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment