Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, January 9, 2021

कांग्रेसी व मानवाधिकार विभाग के द्वारा मनाई गई तात्याटोपे की जन्म जयंती


शिवपुरी
-क्रांतिवीर तात्याटोपे की जन्म जयंती के अवसर पर कांग्रेसी व मानवाधिकार विभाग शिवपुरी के जिलाध्यक्ष एड.भरत ओझा द्वारा उनके पुरानी जेल स्थित बैरक में पहुंचकर नमन किया तत्प्श्चात उपस्थितजनों द्वारा श्रद्धांजलि देते हुए तात्याटोपे के बलिदान को याद किया गया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी की विधि एवं मानवाधिकार विभाग शिवपुरी के तत्वाधान में शहीद तात्या टोपे का जन्मदिन पुरानी जेल के बेरिंग नंबर 4 में जाकर मनाया गया। 

कांग्रेसी एवं मानवाधिकार विभाग के शिवपुरी जिलाध्यक्ष एड.भरत ओझा के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी गण और शहीद तात्या टोपे के परपोते डॉक्टर सुभाष टोपे जी रामधी साहब समाजसेवी नितिन शर्मा सभी लोग कोर्टरूम जहां से शहीद तात्या टोपे को फांसी की सजा सुनाई गई थी वहां से रैली के रूप में सभी लोग पुराने जेल पहुंचे जहां पर जेल की बैरिंग नंबर 4 जहां पर शहीद तात्या टोपे को बंद रखा गया था उस बेरिंग में जाकर ही ताकत होती है इस तरह जन्मदिन मनाया। 

इस जन्मदिन के अवसर पर सभी लोगों ने वहां पर जाकर सूत की माला अर्पण की और लड्डुओं का प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जन शहीद तात्या टोपे जीके परपोते सुभाष टोपे, सर्वजीत सिंह ढिल्लन, रूप किशोर वशिष्ट, समाजसेवी राम जी, नितिन शर्मा, शहर अध्यक्ष नदीम कुरैशी, विशाल वशिष्ठ, लोकेश ओझा, आशुतोष पुंडीर, चंद्रभान सिंह सिकरवार, मोहित ठाकुर, मनीष जैन, सादिक खान, अनिल पचौरी आदि लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment