Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, January 6, 2021

बसों की चेकिंग अभियान के तहत 60 बसों का किया निरीक्षण


शिवपुरी
-परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार जिले में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती मधु सिंह के निर्देश पर चार दिवसीय बस चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले में परिवहन विभाग की टीम द्वारा बसों की चेकिंग की जा रही है जिसमें टैक्स बकाया, बिना परमिट वाले वाहन, ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की जा रही है। 

जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती मधु सिंह ने बताया कि दो दिवस में जिले में चलाए गए अभियान के तहत लगभग 60 बसें चेक की गई, जिसमें 3 लाख रुपये का बकाया टैक्स जमा कराया गया। उन्होंने बताया कि बिना परमिट के चल रही बसों को जप्त कर थाने में रखा गया है साथ ही निर्देशित किया गया है कि जो भी बस संचालक है वह शासन के निर्देशों के तहत जिला परिवहन विभाग के नियमों का पालन करें अन्यथा की स्थिति में संबंधित बस चालक के खिलाफ ना केवल कार्यवाही की जाएगी वरन कागजी दस्तावेजों और बस अनफिट होने पर उसे जब्त भी किया जा सकेगा। यह बस चैकिंग अभियान शहर के विभिन्न चौक-चौराहों के साथ-साथ मुख्य ग्वालियर, गुना, श्योपुर और झांसी मार्ग पर चलाया जाएगा जहां से निकलने वाली बसों को रोका जाकर उनके दस्तावेजों की जांच की जाएगी और कमी पाए जाने पर संबंधित बस चालक व मालिक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही भी की जाएगी।

No comments:

Post a Comment