Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, January 29, 2021

जिले की 51 हजार 946 महिलाओं को मिला आहार अनुदान योजना का लाभ


शिवपुरी
-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सहरिया, बैगा तथा भारिया जनजातियों की महिलाओं को आहार अनुदान योजना के अंतर्गत आहार भत्ते की राशि हितग्राहियों के खाते में सिंगल क्लिक से अंतरण की। कार्यक्रम के माध्यम से जिले की 51 हजार 946 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया है। एनआईसी शिवपुरी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा एवं पूर्व विधायक प्रहलाद भारती तथा कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी.वर्मा, जिला संयोजक आर.एस.परिहार सहित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थिति रहे। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने हितग्राहियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा बातचीत भी की।

वीडियों कॉन्फेंस की चर्चा में विशेष पिछडी जनजाति सहरिया, बैगा, भारिया के लिए संचालित आहार अनुदान योजना अंतर्गत लाभान्वित महिला मुखिया हितग्राहियों से समक्ष में योजना से हो रहे लाभ के सबंध में हितग्राहियों से सीधा संवाद किया गया। संवाद के दौरान श्रीमता सुमित्राबाई पत्नि धनाराम सहरिया निवासी ग्राम सेसईसडक तथा श्रीमती ममता पत्नि घनश्याम सहरिया से योजना अंतर्गत प्रतिमाह 1000 रुपये पोषण आहार राशि प्राप्त होने तथा उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि, वर्तमान रोजगार एवं बच्चों की शिक्षण व्यवस्था हेतु गांव में विद्यालय संचालित होने इत्यादि के संबंध में चर्चा की। 

हितग्राहियों द्वारा प्राप्त होने वाली पोषण आहार राशि का उपयोग सब्जी-भाजी, दूध, फल आदि पर किया जाना बताया गया। चर्चा के दौरान कलेक्टर श्री सिंह द्वारा पोषण आहार योजना के तहत शिवपुरी जिले के सभी विकासखण्डों में कुल 51946 हितग्राहियों को लाभ प्रदाय किये जाने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उपस्थित भूतपूर्व विधायक प्रहलाद भारती से भी योजना के कियान्वयन के संबंध में चर्चा की।

No comments:

Post a Comment