Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, January 29, 2021

दतिया फिल्म महोत्सव 31 जनवरी, 1 फरवरी को होगा, शिवपुरी के 6 फिल्मकारो का सम्मान होगा


गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा होंगे मुख्य अतिथि, नव कलाकारों को देंगे प्रशिक्षण

शिवपुरी-दतिया फिल्म महोत्सव 2021 का आयोजन 31 जनवरी एवं 1 फरवरी 2021 को दो दिवसीय आयोजन होगा, जिसमें प्रथम दिवस 31 जनवरी को गहोई वाटिका दतिया में नामी फिल्मी हस्तियां महोत्सव में सामिल होकर फिल्म विधा में रुचि रखने वाले नव कलाकारोंए गीतकार एवं संगीतकारों को प्रशिक्षण देंगे, दतिया फिल्म महोत्सव 2021 के आयोजक डॉ बालकृष्ण कुशवाहा ने बताया कि दिनांक 31 जनवरी एवं 1 फरवरी को होने वाले दतिया फिल्म महोत्सव2021 में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ नरोत्तम मिश्रा गृहमंत्री मध्य प्रदेश शासन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे एवं कार्यक्रम का शुभारंभ गहोई वाटिका दतिया में सुबह 10 बजे किया जाएगा 

जिसमें उद्घाटन डॉ राजेश गौर डीन मेडिकल कॉलेज दतिया कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। विशेष अतिथि के रुप में डॉ दिनेश गौतम, शांतनु अग्रवाल एवं देव श्रीवास्तव, रमाशंकर सिंह व अध्यक्षता इंजी.अवधेश सक्सेना शिवपुरी करेंगे। इस अवसर पर फिल्मकार आदित्य एन शर्मा, भूपेंद्र विकल शिवपुरी, परेश मसीह, आरती शर्मा, शरद सिंह, शालू गोस्वामी शिवपुरी, देवदत्त बुधौलिया, राजेश गर्ग बेराड शिवपुरी, उम्मेदसिंह झा शिवपुरी, चेतना अग्रवाल शिवपुरी, आरिफ शहडोली, जीतेंद्र दीक्षित, आलोक त्रिपाठी, राजेंद्र सिंह, डॉ आर एन पटेल, नरेंद्र बहादुर सिंह, विवेक कोठारी, नव कलाकारों को एक्टिंग का प्रशिक्षण देंगे। 

गीतकारों के लिए आम गीत और फिल्म गीत लेखन में क्या अंतर है इस विषय पर प्रशिक्षण देंगे। द्वितीय दिवस 1 फरवरी को दतिया दर्शन की कड़ी में दतिया के आसपास प्राकृतिक सौंदर्य झील एतालाब एझरने मंदिर पहाडयि़ो का अवलोकन कर फिल्म शूटिंग के लिए फिल्मकार चयन करेंगे।

No comments:

Post a Comment