Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, January 20, 2021

काईट फेस्टिवल प्रतियोगिता पंजियन हेतु अंतिम 3 दिन शेष, आयोजन 24 जनवरी को


22 जनवरी तक होंगें पंजीयन,शहर के विभिन्न स्थानों पर मिलेंगें पंजीयन फार्म 

शिवपुरी-अंर्तराष्ट्रीय काइट फेस्टिवल के तर्ज पर शिवपुरी में ओमकार इवेंट एण्ड सर्विसेज द्वारा शिवपुरी काइट फेस्टिवल का आयोजन 24 जनवरी 2021 को किया जाएगा। जिसमे काइट फ्लाइंग व काइट मेकिंग कम्पटीशन का आयोजन भी होगा। इस दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पंजीकृत प्रतिभागियों के लिए पतंग उड़ाओ व पतंग डिजाइन प्रदर्शन प्रतियोगिता में उपलब्ध कराई जाएगी। यहां पतंगबाजी में विजयी प्रतिभागी को ओमकार इवेन्ट्स के द्वारा नगद पुरूस्कार राशि 2100 व राशि 1100 रूपये सहित विभिन्न उपहारों के साथ सभी को सर्टिफिकेट प्रदाय किए जयेंगे। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए ओमकार इवेन्ट्स एण्ड सर्विसजे के प्रबंधक राम गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में मुख्य सहयोगी भूमिका शिवपुरी पब्लिक स्कूल सहित सह सहयोगी किड्जी ई.2 खिन्नी नाक, कौटिल्य अकादमी, आर जी डाँस स्टूडियो की रहेगी जिनके साथ मिलकर यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। 

प्रतियोगिता में शामिल होने यहां कराए 22 तक पंजीयन

ओमकार इवेन्ट्स एण्ड सर्विसजे के प्रबंधक राम गुप्ता ने बताया कि काईट फेस्टिवल के रूप में आयोजित प्रतियोगिता में पंजीयन का कार्य 22 जनवरी तक होगा जिसमें पतंगबाजी में रूचि रखने वाले प्रतिभागियों से शीघ्र पंजीन कराने की अपील की गई है। यहां पंजीयन के लिए फार्म नि:शुल्क प्राप्त किए जा सकते है अपने पंजीयन के लिए फार्म प्राप्त करने के लिए शहर के अनेकों स्थान चिह्ति किए गए है जिनमें Óओमकार इवेंटÓ श्रीराम कॉलोनी डॉ.बंसल के पास, कैरियर ग्लो कमलागंज पुल, यूनिक ट्यूटोरियल माधवचोक पुल आईडीबीआई बैंक के पास, भूमि बेबी केयर तारकेश्वरी कॉलोनी गुरद्वारा रोड़, किड्जी 1 -2 खिन्नी नाका, शिवपुरी पब्लिक स्कूल फतेहपुर रोड, कौटिल्य अकादमी ग्वालियर बायपास व ज्ञानदर्शन स्कूल नवाब साहब रोड से प्राप्त किए जा सकते है। प्रतिभागी 22 जनवरी तक अपना पंजीयन कराकर स्थान सुनिश्चित करा सकते है।

No comments:

Post a Comment