Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 5, 2021

तात्याटोपे की 208वीं जयंती आज, सीआईएटी आईजी करेंगें ध्वजारोहण


शिवपुरी
- भारत की आजादी के महानायक क्रांतिरत्न तात्या टोपे जी की 208 वी जयंती आज उनके समाधि स्थल पर गरिमामय समारोह के रूप में मनायी जाएगी। इस अवसर पर सीआईएटी/सीआरपीएफ़ के महानिरीक्षक मूल चंद पंवार राष्ट्रध्वजारोहण करेंगे व पुष्पचक्र अर्पित कर महानायक को सैन्य परंपरानुसार श्रद्धांजलि देंगे। तत्पश्चात वीर तात्या को 11 तोपों की प्रतीकात्मक सलामी बीपीएम जय हिन्द मिशन की गौस ब्रिगेड द्वारा दी जाएगी।

 इसी क्रम में ज़िला प्रशासन, पुलिस विभाग, एनसीसी बटालियन, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल, जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट आदि विभिन्न सामाजिक संस्थानों के साथ आमजन भी श्रद्धांजलि अर्पित कर वीर योद्धा को नमन करेंगे। सभा का आयोजन प्रात: 10:30 बजे से 11 बजे तक किया जायेगा। इस अवसर पर वीर तात्या टोपे के वंशज, प्रपौत्र सुभाष टोपे भी अपने महान पूर्वज को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

सभा के आयोजक आर्यावर्त सोशल फाउंडेशन द्वारा आमजन से आग्रह  किया है कि राष्ट्र प्रेम की भावना को मुखरित करने वाले इस समारोह के दौरान बवअपक.19 की गाइडलाइन  व सामाजिक दूरी के नियम का पालन अवश्य करें।

एनसीसी कैडेट्स ने सफाई अभियान चला-कहा तात्या हमारे प्रेरणा स्त्रोत

35 वी म.प्र.एनसीसी वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल धीरेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार हैप्पी डेज हायर सेकेण्डरी स्कूल के एनसीसी कैडेट्स द्वारा  समाधि स्थल पर सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी केयर टेकर नितिन शर्मा, नायब सूबेदारए हवलदार मुत्थप्पा, नगरपालिका स्वास्थ अधिकारी योगेश शर्मा व आयोजक समिति से आदित्य शिवपुरी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment