Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, January 3, 2021

भारत की पहली महिला शिक्षिका श्रीमती सावित्री बाई फुले की मनाई 190वी जयंती


ओबीसी, एससी, एसटी संयुक्त कर्मचारी मोर्चा के सभी प्रमुख पदाधिकारी गण मौजूद रहे

शिवपुरी-आई.टी.आई.छात्रावास खनियाधाना मे रविवार के दिन ओबीसी, एसटी, एस.सी.सयुक्त मोर्चा द्वारा मुख्य अतिथि जनकसिंह रावत, हेमंत यादव, विशिष्ट अतिथि वीरेंद्रसिंह रावत, अश्विनी सोनी, अध्यक्षता डॉ पवन कुमार भरदेलिया की उपस्थिति में श्रीमती सावित्री बाई फुले की 190वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, इस दौरान सभी सदस्यों ने फुले जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए।

इस अवसर पर ओबीसी महासभा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हेमन्त यादव ने सावित्री बाई फुले जी के जीवन से जुड़े तथ्य व महिला शिक्षा मे अग्रणी रहने तथा सामाजिक कुव्यवस्था के साथ संघर्ष का सम्पूर्ण व्याख्यान किया। इनके योगदान को देश खासकर के महिला वर्ग कभी भुला नही सकता, न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ के राष्ट्रीय संयोजक जनकसिंह ने कहा कि उन्होंने अपना जीवन लड़कियों को पढ़ाने समाज को ऊपर उठाने शिक्षा महिला सशक्तिकरण किसी के साथ भेदभाव ना हो हर किसी को पढऩे का समान अवसर मिले का  कार्य किया, ऐसी वीरांगना को नमन। 

कार्यक्रम में वीरेंद्र सिंह रावत, अश्विनी सोनी, खेमचंद कोली, बाबूलाल केवट सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे एवं सभी ने सावित्रीबाई फुले जी के आदर्श  घर घर तक पहुंचाएं जिससे एक समृद्ध शाली समाज और देश का निर्माण हो सके। कार्यक्रम में लोकपाल यादव, अमर सिंह यादव, डॉ पवन कुमार भरदेलिया, हेमंत यादव, अश्वनी सोनी, खेमचंद कोली, बाबूलाल केवट, राम सिंह जाटव, मनोज कोली, कमल केवट, संतोष जाटव, संतोष मांझी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment