Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 17, 2020

गरीब, निर्धन, निराश्रितों के बीच पहुंची जमीअत उलमा एं हिंद संस्था, बांटे गर्म कपड़े


शिवपुरी
- सर्दी के ठिठुरते मौसम से गरीब, निर्धन और निराश्रित कहीं खुले आसमान के नीचे अपना जीवन व्यतीत कर रहे है तो कहीं झोंपड़ों में रहकर परिवार के साथ ठण्ड से बचाव कर रहे है। ऐसे में इन परिवारों के बीच गर्म वस्त्रों का वितरण करने की अनूठी पहल मुस्लिम समाज की सेवाभावी संस्था जमीअत उलमा ए हिंद शिवपुरी की जानिब से की गई जिसके तहत गुरूवार बरोज जुमेरात बाद नमाज होने के बाद यह संस्था मुख्यालय की गरीब आदिवासी बस्तियों में पहुंची।

यहां बस्ती गौशाला के इलाके में गरीब बेबस लाचार अपाहिज और यतीम बच्चों में जमीयत उलमा शिवपुरी की तरफ  से गर्म वस्त्रों के रूप में रजाई, कंबल और गर्म कपड़े तक्सीम(वितरित) किए गए और इन सब के लिए दुआ मांगी गई। इसी तरह के अन्य सेवाभावी कार्य जरूरतमंद जगहों पर पहुंचकर उलमा ए किराम और हुफ्फाज़ किराम जमीअत उलमा यह खिदमत अंजाम देती रहेगी। जमीअत उलमा हिंद ही ऐसी तंजीम है जो 100 साल से हिंदुस्तान में तमाम मजलूमो की हर तरह से मदद करती हुई आई है ऐसे में संदेश दिया कि आओ हम सब मिलकर जमीयत उलमा का साथ दें और इस को मजबूत बनाएं।

No comments:

Post a Comment