Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 10, 2020

व्यक्ति को मौलिक अधिकारों का ज्ञान कराता है अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस : राष्ट्रीय सचिव हाजी इलियास अहमद







यूनिवर्सल ह्यूमन राईट्स काउंसिल इकाई मप्र शाखा शिवपुरी द्वारा मानव अधिकार दिवस पर कोरोना फाईटर्स का किया सम्मान

शिवपुरी- मानव को उसके मौलिक अधिकारों का ज्ञान कराना ही अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस का महत्व है और यह वर्ष 1948 से प्रतिवर्ष 10 दिसम्बर को मनाया जाता, चूंकि वर्तमान कल में कोरोना काल हावी है और मानव को उसके अधिकारों के प्रति इस कोरोना काल में सजग करने का कार्य उन कोरोना फाईटर्स चिकित्सक, पुलिस, स्वच्छताकर्मीयों ने किया है जो अपनी जान पर खेलकर भी आमजन की सेवा करने का काम लगातार कर रहे है यही कार्य यूनिवर्सल ह्यूमन राईट्स काउंसिल का भी है जो संपूर्ण भारत भर सहित विश्व में पीडि़त मानवता की सेवा का कार्य कर रही है ऐसे में इन कोरोना फाईटर्स का सम्मान कर संस्था गौरान्वित है। 

उक्त विचार प्रकट किए यूनिवर्सल ह्यूमन राईट्स काउंसिल के राष्ट्रीय सचिव हाजी इलियास अहमद ने जो स्थानीय संस्था की इकाई मप्र शाखा शिवपुरी द्वारा करौंदी कॉलोनी में आयेाजित अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। 

इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि व भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा ने की जबकि विशिष्ट अतिथिद्वयों में हाजी अशफाक खान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी मप्र, हेमराज डींगवाल राष्ट्रीय कार्यालयीन महासचिव, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.दिनेश राजपूत, प्रदेश कार्य.सदस्य जनाब दारा खान, अध्यक्ष मप्र असलम मोहम्मद, उपाध्यक्ष मप्र अफसर खान, सचिव मप्र अरशद अली, प्रदेश महामंत्री तरूण सलूजा, आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ.राकेश राठौर, जिलाध्यक्ष शिवपुरी लोकेश शर्मा, जिला महासचिव महेश कुमार बंसल, संयुक्त सचिव इमरान खान, जिला कार्यकारिणी सदस्य शाकिर खान आदि मंचासीन थे। 

कार्यक्रम का सफल संचालन आदित्य कुमार श्रीवास्तव ने जबकि आभार प्रदर्शन जिलाध्यक्ष लोकेश शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए अध्यक्षता कर रहे हेमंत ओझा ने कहा कि आज मानव को संवेदना की आवश्यकता है और कोरोना काल ने यह बता दिया है कि इंसान के अंदर मानवता होना जरूरी है यही कारण है कि अनेकों लोग कोरोना काल में जात-पात छोड़ पीडि़त मानवता की सेवा करते हुए नजर आए।

कोरोना फाईटर्सों का किया सम्मान

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर यूनिवर्सल ह्यूमन राईट्स काउंसिल भारत इकाई मप्र शाखा शिवपुरी के द्वारा कार्यक्रम में कोरोना फाईटर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। इन कोरोना फाईटर्सों में चिकित्सक हृदय रोग डॉ.दिनेश राजपूत, डॉ.रीतेश यादव, डॉ.पवन राठौर, डॉ.लालजू शाक्य मलेरिया अधिकारी, डॉ.सुनील गौतम शिशु रोग, डॉ.गोपलेश शर्मा, डॉ.नृपेन्द्र रघुवंशी, डॉ.वीरेन्द्र सिंह वर्मा, डॉ.दिलीप मुदगल, डॉ.ज्योति शर्मा, डॉ.हेमंत गौतम, डॉ.आशीष त्रिपाठी, डॉ.धर्मेन्द्र दीक्षित, डॉ.एस.खान, डॉ.इकबाल खान, डॉ.जाहिद खान, डॉ.कपिल मौर्य, लैब टै. कृष्णा उर्फ सोनू गुप्ता, कुं.लक्ष्मी राठौर, नेहा तोमर, आरती लोधी, अर्चना पांण्डे, शुभम शंखवार, बृजेन्द्र सिकरवार, जेलर व्ही.एसमौर्य, राजेन्द्र वर्मा, पंकज धानुक, नरेन्द्र श्रीवास्तव, लाखन एवं बल्लू, नपा सिटी दरोगा सुनील खरे, दरोगा फिजीकल सुनील वाल्मीकि, सहित स्वच्छताकर्मी सुनील खरे, नारायण वैश्य, विजय लोहट, रोहित लोहत व मीडियाकर्मी योगेन्द्र जैन, रशीद खान, राजू यादव, मणिकांत शर्मा आदि शामिल रहे। इन सभी को कोरोना फाईटर्स के रूप में सम्मानित किया गया।

इन कार्यों को करती है संस्था

इस दौरान संस्था के कार्येां को भी बताया जिसमें रिश्वतखोरी पर रोक लगे, कन्या भू्रण हत्या के लिए जन-जागृति, बाल मजदूरीी अंकुश, बाल विवाह अंकुश, महिला उत्पीडऩ अंकुश, पीडि़त व्यक्तियों की सहायता, प्रदूषण रोकना, यातायात नियम जागरूकता, लोगों को कानूनी सलाह दिलाना, पुलिस को सहयोग, मिलावटखोरी पर कार्यवाही, एड्स जागरूकता, मानव अधिारों का प्रचार-प्रसार ताकि हर नागरिक अपने अधिकारों को जान सके, शासकीय योजनाओं में लाभ के बारे में बताना आदि कार्यों को बताया गया।

No comments:

Post a Comment