शिव योगा शिक्षा संस्थान समिति द्वारा मनाया गया विकलांग दिवसशिवपुरी-विकलांगता को दिव्यांगता का नाम इसलिए दिया गया था ताकि कोई भी विकलांग अपने आप को असहाय महसूस ना कर सके, सरकार की मंशा है कि हरेक व्यक्ति समान भाव रखता है और दिव्यांगता को हमें जड़ से मिटाना है इसलिए सभी मिलकर प्रयास करें, शासान की अनेकों योजनाऐं दिव्यांगों के लिए वरदान के समान साबित हुई है जहां प्रतिभावान दिव्यांगों को समयानुसार अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान किया जाता है और ऐसे दिव्यांगों को आगे बढ़ाने का कार्य मप्र सरकार अपने विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से कर रही है। उक्त बात कही शिव योगा शिक्षा संस्थान समिति के अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह सेंगर ने जो स्थानीय शिव योग केन्द्र मुक्तिधाम मार्ग पर आयोजित दिव्यांग(विकलांग)दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान करीब आधा दर्जन दिव्यांगजनों रमेश, नरेश, जितेन्द्र, आशु, व मोहित जाटव आदि को दिव्यांगता को लेकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया और इन्हें उपहार भेंट कर इनकी दिव्यांगता को दूर करने को लेकर अन्य बिन्दुओं पर चर्चा भी की गई। इस अवसर पर संस्था के वीरेन्द्र माथुर भी मौजूद रहे जिन्होंने दिव्यांग दिवस के अवसर पर अपना संबोधन दिया और दिव्यांगता को दूर करने को लेकर शिव योगा शिक्षा संस्थान पूर्ण तन्मयता से कार्य करेगी यह आश्ववासन उपस्थित दिव्यांगजनों को दिया गया।
No comments:
Post a Comment