पीएनबी मेटलाईफ के साथ किया करार, महज 330 रूपये में मिलेगा 2 लाख रूपये बीमा का लाभशिवपुरी-इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक(आईपीपीबी) ने पीएनबी मेटलाईफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के साथ मिलकर अपने पोस्ट ऑफिस के बचत खाता उपभोक्ताओं के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरूआत की है। इस योजना का लक्ष्य विशेष तौर पर भारत के संदूर और बैंकिंग सुविधा-विहीन क्षेत्रो के गरीबों और अभावग्रस्तों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है। परिवार चलाने वाले प्रमुख कमाऊ सदस्य की अप्रत्याशित एवं दु:खद मृत्यु की स्थिति में इस योजना से परिजनों को वित्तीय सुरक्षा प्राप्त हो सकेगी। यह किफायती बीमा योजना अल्पसेवित और असेवित वर्ग के लोगों को बड़े पैमाने पर वित्तीय मुख्यधारा में लाने के लिए है। यह जानकारी इंडिया पोस्ट पेंमेंट्स बैंक के पोस्ट मास्टर नवल किशोर शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
इस तरह मिलेगा योजना का लाभ
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को प्रतिदिन एक रूपये से भी कर्म खर्च करने होंगें और इसका लाभ 2 लाख रूपये के रूप में आकस्मिक मृत्यु बीमा लाभ के रूप में मिल सकेगा। इस योजना के तहत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में बचत खातों वाले सभी लोगों के लिए वैकल्पिक सुविधा के रूप में उपलब्ध है, पंजीयन के लिए आधार, प्राथमिक केबाईसी आवश्यक है, इसके लिए उम्र 18 वर्ष पंजीकरण के समय व अधिकतम 50 वर्ष आयु, अधिकतम परिपक्वता 55 वर्ष पूरे होने तक होगी,
योजना के तहत कवरेज की अवधि 1 वर्ष होगी जो प्रतिवर्ष रिन्यूल होगी यह प्रतिवर्ष 1 जून से 31 मई तक होगा, बीमित राशि को लेकर इस योजना से प्रति व्यक्ति 2 लाख रूपये की अधिकतम बीमित राशि, भले ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत कई बीमा खाते/कई बीमा प्रमाणा पत्र हो, 2 लाख रूपये के कवर के लिए प्रतिदिन केवल 1 रूपया से भी कम देना होगा। योजना का लाभ लेने के लिए वार्षिक प्रीमियम राशि 330 रूपये होगी। प्रीमियम भुगतान के लिए वार्षिक है हालांकि पहले वर्ष का प्रीमियम, स्कीम ली जाने वाली तिमाही पर निर्भर है।
No comments:
Post a Comment