402 ग्रामों में चला अभियान, 22119 लोगों को दिलाई गई शपथ, 21709 लोगों को किए मास्क वितरित
आदिवासी भाई, बहिनों व बच्चों को जनजातिय भाषा में कोरोना वायरस के बचाव और लक्ष्णों के बारे में बताया
शिवपुरी- जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक आर.एस. परिहार के निर्देशन में तीन दिवसीय रोको-टोको अभियान का आयोजन ग्राम-ग्राम में किया गया। इस अभियान के तहत दूृरस्थ ग्रामीण अंचलों में ना केवल ग्रामीणजनों को कोरोना बचाव के लिए जागरूक किया गया बल्कि उन्हें मौके पर ही मास्क वितरण कर आगे भी मास्क लगाने के लिए शपथ भी दिलाई गई ताकि वह स्वयं का बचाव तो करें ही साथ ही अन्य लोगों को भी प्रेरित करें और कोरोना से बचाव में हरेक नागरिक का योगदान दें। इसे सार्थक बनाने के लिए अनु.जाति-जनजाति छात्रावासों के अधीक्षक, अधीक्षिकाओं ने मिलकर पूरा किया जिन्होंने इस तीन दिवसीय रोको-टोको अभियान के तहत 402 ग्रामों में अभियान चलाकर 22119 लोगों को कोरोना बचाव व मास्क पहनने की शपथ दिलाई साथ ही दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में 21709 लोगों को मास्क भी नि:शुल्क वितरित किए गए।
शिवपुरी- जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक आर.एस. परिहार के निर्देशन में तीन दिवसीय रोको-टोको अभियान का आयोजन ग्राम-ग्राम में किया गया। इस अभियान के तहत दूृरस्थ ग्रामीण अंचलों में ना केवल ग्रामीणजनों को कोरोना बचाव के लिए जागरूक किया गया बल्कि उन्हें मौके पर ही मास्क वितरण कर आगे भी मास्क लगाने के लिए शपथ भी दिलाई गई ताकि वह स्वयं का बचाव तो करें ही साथ ही अन्य लोगों को भी प्रेरित करें और कोरोना से बचाव में हरेक नागरिक का योगदान दें। इसे सार्थक बनाने के लिए अनु.जाति-जनजाति छात्रावासों के अधीक्षक, अधीक्षिकाओं ने मिलकर पूरा किया जिन्होंने इस तीन दिवसीय रोको-टोको अभियान के तहत 402 ग्रामों में अभियान चलाकर 22119 लोगों को कोरोना बचाव व मास्क पहनने की शपथ दिलाई साथ ही दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में 21709 लोगों को मास्क भी नि:शुल्क वितरित किए गए।
आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक आर.एस.परिहार ने बताया कि जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में कोरेाना वायरस के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आदिवासी बस्ती ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में महिला, पुरूष व बच्चों को कोरोना से बचाव के उपाए बताते हुए आदिवासी भाईयों एवं बहनों को उन्हीं की भाषा में समझाईश दिलाई गई कि एक-दूसरे से दोगज की दूरी पर रहें, शहर से आने पर या घर में रहने पर भी समय-समय पर हाथों को धोने से हम अपना एवं अपने परिवार का बचाव कर सकते है, हाथों को समय-समय पर धोने से अन्य बीमारियों का खतरा भी नहीं रहेगा।
सभी लोग अपने एवं अपने परिवार सहित आसपास के रिश्तेदारों को भी बचाव के उपाए बताऐं। इस दौरान इस रोको-टोको अभियान के तहत अधीक्षक/अधीक्षिकाओं द्वारा लोगों को किस प्रकार हाथ धोना चाहिए एवं मास्क लगाने का तरीका भी बताया गया तथा सहरिया जनजाति की भाषा में आदिवासी भाईयों एवं बहनों व बच्चों को कोरोना के बारे में जागृत किया गया और उन्हें शपथ दिलाई गई कि समय-समय पर हाथ धोया करेंगें, परिवार एवं अन्य लोगों को भी जागरूक करेंगें, प्रत्येक ग्राम में बिना मास्क लगाए हुए लोगों को टोका गया तथा कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए मास्क वितरण कर मास्क लगाने की अपील भी की गई। इस अभियान के तहत मास्क एवं सेनेटाईज का वितरण भी ग्राम-ग्राम पहुंचकर किया गया।
No comments:
Post a Comment