Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, December 15, 2020

बामोर कला पुलिस की बड़ी कार्यवाही


जेसीबी से खुदवाकर निकाले गए लहान के 30 ड्रम, सवा तीन लाख का अवैध शराब बनाने का माल किया जप्त

शिवपुरी/बामौरकलां-जिला मुख्यालय का सीमावर्ती कस्बा बामोर कला जहां मंगलवार को पुलिस प्रशासन द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर शांति नगर बामोर कला स्थित कंजर डेरा पर पुलिस ने दबिश दीए पुलिस ने जब कंजर डेयरी की छानबीन की तो हजारों लीटर लहान अर्थात गला हुआ गुड़ बरामद हुआ एशराब बनाने की भट्टी और 70 लीटर शराब जप्त हुई। इनकी कुल कीमत सवा तीन लाख के आसपास है। इस कार्यवाही से शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया और वे डेरा छोड़कर भाग गए।

मामले में बामौरकलां थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह चौहान द्वारा जानकारी दी गई की यह पुलिस अधीक्षक महोदय राजेश चंदेल के नशा विरोधी अभियान का एक हिस्सा है, जिसके अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय प्रवीण भूरिया एवं एसडीओपी अमरनाथ वर्मा के निर्देशन में हमने दल सहित कंजर डेरे पर दविश दी, जिसके फलस्वरूप वहां शराब बनाने वालों में हड़कंप का माहौल बन गया और कंजर डेरे से शराब बनाने वाले भाग खड़े हुए।

 यहां हमारे द्वारा जे सी बी बुलवाकर जमीन के नीचे से प्लास्टिक के 30 ड्रम निकाले गए, जिनमें 10000 लीटर गला हुआ गुड अर्थात लहान प्राप्त हुआ, 70 लीटर  कच्ची शराब प्राप्त हुई एवं शराब बनाने के औजार प्राप्त हुए। उक्त सामान की कुल कीमत सवा तीन लाख है। इस दविश में  एएसआई के.एस.कुशवाहा, एचसी मुबीन उद्दीन, आरक्षक नंदकिशोर, फिरोज खान, धर्मेंद्र सिंह, चंद्रभान सिंह, अर्पणा वीरनलाल एवं सैनिक लक्ष्मण आदि की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment