Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 11, 2020

ईदगाह के बाहर बनी अवैध दुकानों पर कार्यवाही को लेकर हिन्दू जागरण मंच ने सौंपा ज्ञापन

 



एडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद की कार्यवाही की मांग

शिवपुरी- झांसी रोड़ स्थित ईदगाह के बाहर बाउण्ड्रीबाल कर बनाई गई अवैध रूप से दुकानों के विरूद्ध कार्यवाही कराने को लेकर हिन्दूवादी संगठन हिन्दू जागरण मंच के तत्वाधान में एक ज्ञापन एडीएम आर.एस.बालौदिया शिवपुरी को सौंपा गया और मौका मुआयना कर अवैध कब्जे को अतिक्रमण से मुक्त कराते हुए संबंधित दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की गई है। इस संबंध में हिन्दू जागरण मंच द्वारा कैबीनेट मंत्री व कमिश्रर के नाम भी ज्ञापन फैक्स किया गया है

किया गया कब्जा हो मुक्त

एडीएम आर.एस.बालौदिया को सौंपे ज्ञापन में शशांक चौहान जिला महामंत्री हिन्दू जागरण मंच ने बताया कि जिस स्थान पर ईदगाह है उसके बाहर बाउण्ड्रीबाल बनाकर अवैध रूप से दुकानों का निर्माण किया गया है जो कि न्याय संगत नहीं है। साथ ही सर्वे नं.727, ग्राम शिवपुरी टुकड़ा नं.2 तहसील शिवपुरी के पत्र क्रं.आ.रा. 87/2568-69 दिनांक 12.11.1987 के अनुसार ईदगाह की यह भूमि वक्फ बोर्ड में दर्ज की गई है लेकिन यहां शासकीय सर्वे नं.726 पर भी कब्जा किया गया। इस संबंध में तहसीलदार शिवपुरी द्वारा उनके प्रं.क्रं.98/17-18/अ-68 में पारित आदेश दिनांक 24.9.2018 के बिन्दु क्रं.4 पर 4 लाख 69 हजार 350 रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया गया। इसी आदेश के तहत अवैध रूप से कब्जा हटाने के निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही सर्वे क्रं.761 जो कि पशुपालन विभाग की भूमि आती है उसके भी बड़े भू-भाग पर कब्जा किया गया है मौका निरीक्षण कर इसकी पुष्टि की जा सकती है। वहीं वक्फ को भूमि सर्वे क्रं.730 आवंटित की गई थी लेकिन भूमि सर्वें क्रं.727,726,761 पर अवैध रूप से कब्जा किया गयाहै।  

No comments:

Post a Comment