Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, December 23, 2020

शिक्षकों की दक्षता परीक्षा को लेकर अध्यापक एवं शिक्षक संघों ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन


शिवपुरी
- हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों एवं केचमेंट एरिया में आने वाले माध्यमिक शिक्षकों की पिछले वर्ष के बोर्ड परीक्षा परिणाम 40 प्रतिशत से कम रहने के आधार पर अध्यापन करा रहे शिक्षकों की दक्षता परीक्षा लेने का विरोध अध्यापक एवं शिक्षक संधों ने करते हुये शिवपुरी जिले में विकास खण्ड स्तर पर शिवपुरी, पोहरी, बदरवास, करैरा, नरवर, कोलारस में मुख्यमत्री को संबोधित ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा है।

 यह ज्ञापन संयुक्त रूप से  अध्यापक शिक्षक संघों के द्वारा संयुक्त रूप से सौंपा गया। शिक्षकों की मांग है कि शिक्षकों की दक्षता परीक्षा निरस्त की जाए तथा इसके स्थान पर विशेष शिक्षक दक्षता प्रशिक्षण आयोजित किये जायें जिससे परीक्षा परिणाम बेहतर मिल सके। साथ ही पूर्व में दक्षता परीक्षा लेकर अनुतीर्ण हुये 16 शिक्षकों को 20-50 के फार्मूले मे लेते हुये सेवा से वर्खास्त कर दिया गया था। उन सभी शिक्षकों की वर्खास्ती निरस्त कर बहाल किया जाए। उन वर्खास्त शिक्षकों में से दो शिक्षक दिवगंत भी हो चुके हैं। 

जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन शिवपुरी अनुविभागीय अधिकारी अरविन्द वाजपेयी को  श्रीमती वंदना शर्मा प्रदेशाध्यक्ष महिला मोर्चा, धर्मेन्द्र रघुवंशी जिलाध्यक्ष शासकीय अध्यापक संघ, अरविन्द सरैया संभागीय अध्यक्ष, राजकुमार सरैया जिलाध्यक्ष प्रांतीय शिक्षक संघ, मनमोहन जाटव प्रदेश पेंशन कोर कमेटी सदस्य, तारिक सिद्वकी जिलाध्यक्ष पेंशन बहाली संघ, मनोज शर्मा, वीरेन्द्र रावत जिलाध्यक्ष पुरानी पेंशन बहाली संघ, राघवेन्द्र रघुवंशी, संजय जैन, राजबिहारी शर्मा, प्रदीप नरवरिया, अनिल मलावरिया, श्रीमती ममता जैन, ब्रजकिशोर उपाध्याय, दिनेश रघुवारे, अर्जुन परिहार आदि द्वारा सौंपा गया। 

पोहरी विकास खण्ड में नायव तहसीलदार विजय शर्मा को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राज कुमार सरैया, संभागीय अध्यक्ष शासकीय अध्यापक संघ अरविन्द सरैया, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष विपिन पचौरी, जिला उपाध्यक्ष शासकीय अध्यापक संघ मनमोहन जैन, अमरदीप श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष राज्य शिक्षक कांग्रेस, हेमन्त भार्गव ब्लॉक अध्यक्ष पोहरी, अमित जैमिनी, महेश स्वर्णकार, कुबेर कुशवाह, ब्रजमोहन रावत, राजेन्द्र धाकड़, सत्यनारायण मीणा अयूब खांन, सुखलाल वर्मा, गिर्राज शर्मा, संजय त्रिवेदी, गोबिन्द धनुशवंशी आदि द्वारा संयुक्त रूप से सौंपा गया। 

बदरवास विकास खण्ड में प्रांतीय शिक्षक संघ के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष गोविन्द अवस्थी के नेत्रत्व में मनीष बैरागी, कपिल परिहार, अजय प्रताप यादव, रिजवाना खांन, जयकुमार जैन, ऋषि शास्त्री, भानुप्रताप यादव, ब्रजेश वर्मा, इन्द्रपाल यादव, मोहन सिंह कुशवाह , जगन्नाथ जाटव, चन्द्रवीर सेंगर, राजकुमार शर्मा, हेमन्त अग्रवाल, रघुनाथ जाटव, सुखदेव भगत, दुर्गा प्रसाद सोलंकी आदि ने संयुक्त रूप से सौंपा। करैरा विकास खण्ड में प्रांतीय शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र जैन, सुल्तान बेग, अमरसिंह लोधी, नीरज गुप्ता, मनीराम कारपेन्टर, महेश लोधी, पंकज श्रीवास्तव, दिलीप जोशी, राजकुमार गुप्ता आदि ने संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा। 

नरवर में उमा शंकर चौरसिया, प्रभात रंजन, राजेन्द्र नरवरिया, हरनारायण झा, केशन वरोदिया, सुरेन्द्र सिंह कुशवाह आदि अध्यापक शिक्षकों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। कोलारस में नायव तहसीलदार पूजा यादव को शासकीय अध्यापक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रवि रघुवंशी, ब्लॉक अध्यक्ष पंचम सिंह राजपूत, एसपी कटारे, धर्मेन्द्र, अविनाश भार्गव, जितेन्द्र रघुवंशी, जनकसिंह राजपूत आदि द्वारा संयुक्त रूप से सौंपा गया।

 पिछोर विकास खण्ड में एसडीएम पिछोर को ब्लॉक अध्यक्ष मनदीप तिवारी, अध्यक्ष म.प्र.कर्मचारी कांग्रेस सत्येन्द्र भट्ट, कार्यवाहक अध्यक्ष सतीश शर्मा, अजय श्रीवास्तव, डॉ नारायण कोली, मनोज पाल जगदीश प्रसाद चौरसिया, नारायण सिंह राजपूत, अनिल गुप्ता, वीरेन्द्र कोली, रामसहाय पाठक, सुनील भार्गव, प्रवीण गुप्ता आदि शिक्षकों ने ज्ञापन सौंप विरोध किया। 


No comments:

Post a Comment