शिवपुरी- जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में आदिम जाति कल्याण विभाग के तत्वाधान में तीन दिवसीय रोको-टोको अभियान की शुरूआत की गई। जिसके तहत रोको-टोको यह अभियान ग्राम खैरोना में चलाया गया जिसमें आदिवासी बाहुल्य इलाकों में पहुंचकर उन्हें कोविड-19 के बारे में बताया और जागृत करते हुए मास्क लगाने को लेकर प्रेरित किया गया।
इस दौरान छात्रावास अधीक्षक श्रीमती मंजू शर्मा के द्वारा आदिवासी परिजनों को कोरेाना के बचाव हेतु मास्क लगाने की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और उन्हें विस्तृत जानकारी देकर कोरोना काल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनेटाईज को लेकर बार-बार हाथ धोने के बारे में बताया गया। इस अवसर पर ग्राम खैरोना के आदिवासी परिजनों के बीच पहुंचकर उन्हें मौके पर ही मास्क ना केवल वितरित किए बल्कि जागृत होकर इन आदिवासी परिजनों ने मौके पर ही मास्क पहनकर इस अभियान को सफल बनाया। इस रोको-टोको अभियान में ग्रामवासियों ने भी भाग लिया और इसे लेकर एक जागरूकता रैली ग्राम में निकाली गई।
No comments:
Post a Comment