आधा दर्जन तोड़ चुके है नवम्बर माह में दमशिवपुरी- एक ओर जहां कोरोना को लेकर जिला कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य विभाग संवेदनशील होकर आमजन मानस को रोको-टोको अभियान के रूप में मास्क लगाने को लेकर जागरूक कर रहा है तो दूसर ओर कोरोना का प्रभाव भी अब बढ़ता हुआ नजर आ रहा है हालांकि प्रतिदिन हो रहे कोरोा सैम्पलो में जरूर पॉजीटिव की संख्या कम हो बाबजूद इसके मौतों का सिलसिला एकाएक दो दिनों में ही बढ़ गया है। यदि ताजा आकड़ों की बात करें तो अब तक कोरोना से जिले भर में 37 मौतें हो चुकी है जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ बुलेटिन में यह संख्या 26 ही दशाई जा रही है।
इनमें भी कई कोरोना मरीज वह है जो जिले के निवासरत होकर अपना उपचार ग्वालियर व दिल्ली में करा रहे थे और इन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल का मरीज ना मानते हुए मृतकों की संख्या में इजाफा नहीं माना। अभी-अभी की बात करें जो दो मृतक तो करैरा मुख्यालय के ही है जहां एक ही परिवार के दो चिराग इस कोरोना के चलते बुझ गए है और इसके बाद पुरानी शिवपुरी में भी एक व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत हो गई। इस तरह बढ़ती कोरोना से मौतों को लेकर अब कोरोना के भयावह परिणाम भी सामने आने लगे है। बाबजूद इसके जिला कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना बीमारी पर नियंत्रण पाने के लिए अपने भरसक प्रयास कर रहा है बाबजूद इसके इस पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है।
करैरा में एक ही परिवार के दो लोगों की कोरोना ने ली जान
ताजा मामलों की बात करें तो कोरोना का प्रभाव इतनी हावी है कि शिवपुरी जिले के करैरा में ही एक परिवार के दो युवा व्यावसाईयोंं की मौत इस कोरोना बीमारी के चलते हो गई। जिसमें तिरुपति मेडीकल के संचालक को पिछले दिनों कोरोना हो गया था। तभी से दिल्ली चिकित्सालय में भर्ती थे और यह अपने जीवन की जंग उपचार के दौरान हार गए और दु:खद निधन हो गया। उल्लेखनीय है कि गोयल परिवार ने कोरोना काल मे लोगो की हर समय दवा उपलब्ध करा कर सेवा भी की है। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे के अंदर कोरोना ने मोदी परिवार के भी सदस्य को लील लिया जिसमें गोयल परिवार के निधन से नगर में गहरा शोक ही था कि तभी बड़े भाई मोदी परिवार से भी एक सदस्य कोरोना के चलते जंग हार गया और उनका भी निधन भी हो गया।
अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत
पुरानी शिवपुरी निवासी 70 वर्षीय अब्दुल खान की कोरोना से अस्पताल में मौत हो गई। अब्दुल कोरोना संंक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। लेकिन उनकी हालत में सुधार न होने के कारण उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। आज सुबह उनकी हालत खराब हुई और उन्होंने दम तोड़ दिया। कोरोना से अब तक जिलेभर में 65 लोग दम तोड़ चुके हैं। लगातार कोरोना के केस भी बढ़ते जा रहे हैंए जिससे स्थिति काफी गंभीर होती जा रही है।
गैर सरकारी आंकड़ों में 65 की मौत!
गैर सरकारी आंकड़े के अनुसार शिवपुरी में अब तक 65 से अधिक लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं जबकि सरकारी आंकड़े इससे आधी भी संख्या नहीं बता रहे। इसी दिसंबर माह में 1 दिसंबर को गुना निवासी स्वास्थ्य सहायिका ने शिवपुरी जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में जान गवाई तो करेरा निवासी गोयल बंधुओं ने भी एक के बाद एक दम तोड़ दिया] आज 4 दिसंबर को पुरानी शिवपुरी निवासी एक बुजुर्ग ने भी शिवपुरी के जिला अस्पताल में कोरोना से दम तोड़ दिया। इस प्रकार 1 दिसंबर से लेकर 4 दिसंबर के बीच 4 दिन में 4 लोगों की जान यहां जा चुकी है। गत नवंबर माह में 11 नवंबर से 30 नवंबर तक भी 6 लोग दम तोड़ चुके हैं इनमें प्रगति बाजार निवासी महिला, बिजली कर्मचारी, होटल व्यवसाई, पंप व्यवसाई, गुना निवासी और एक अहिरवार आदि शामिल हैं। मौत का यह सिलसिला यहां जून माह से शुरू हुआ था जो लगातार क्रम में बढ़ता चला जा रहा है। ऐसे बहुतेरे केस हैं जिनमे कई लोग शिवपुरी की सरहद के बाहर कोरोना से जंग हारे हैंए उनकी मौत के डाटा को शिवपुरी का स्वास्थ्य महकमा अपने रिकॉर्ड से परे मानकर चल रहा है। कहने का कुल सार यह कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को परे रखकर लोगों को कोरोना की इस मारक क्षमता पर गौर करना होगा।
करैरा में एक ही परिवार के दो लोगों की कोरोना ने ली जान
ताजा मामलों की बात करें तो कोरोना का प्रभाव इतनी हावी है कि शिवपुरी जिले के करैरा में ही एक परिवार के दो युवा व्यावसाईयोंं की मौत इस कोरोना बीमारी के चलते हो गई। जिसमें तिरुपति मेडीकल के संचालक को पिछले दिनों कोरोना हो गया था। तभी से दिल्ली चिकित्सालय में भर्ती थे और यह अपने जीवन की जंग उपचार के दौरान हार गए और दु:खद निधन हो गया। उल्लेखनीय है कि गोयल परिवार ने कोरोना काल मे लोगो की हर समय दवा उपलब्ध करा कर सेवा भी की है। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे के अंदर कोरोना ने मोदी परिवार के भी सदस्य को लील लिया जिसमें गोयल परिवार के निधन से नगर में गहरा शोक ही था कि तभी बड़े भाई मोदी परिवार से भी एक सदस्य कोरोना के चलते जंग हार गया और उनका भी निधन भी हो गया।
अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत
पुरानी शिवपुरी निवासी 70 वर्षीय अब्दुल खान की कोरोना से अस्पताल में मौत हो गई। अब्दुल कोरोना संंक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। लेकिन उनकी हालत में सुधार न होने के कारण उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। आज सुबह उनकी हालत खराब हुई और उन्होंने दम तोड़ दिया। कोरोना से अब तक जिलेभर में 65 लोग दम तोड़ चुके हैं। लगातार कोरोना के केस भी बढ़ते जा रहे हैंए जिससे स्थिति काफी गंभीर होती जा रही है।
गैर सरकारी आंकड़ों में 65 की मौत!
गैर सरकारी आंकड़े के अनुसार शिवपुरी में अब तक 65 से अधिक लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं जबकि सरकारी आंकड़े इससे आधी भी संख्या नहीं बता रहे। इसी दिसंबर माह में 1 दिसंबर को गुना निवासी स्वास्थ्य सहायिका ने शिवपुरी जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में जान गवाई तो करेरा निवासी गोयल बंधुओं ने भी एक के बाद एक दम तोड़ दिया] आज 4 दिसंबर को पुरानी शिवपुरी निवासी एक बुजुर्ग ने भी शिवपुरी के जिला अस्पताल में कोरोना से दम तोड़ दिया। इस प्रकार 1 दिसंबर से लेकर 4 दिसंबर के बीच 4 दिन में 4 लोगों की जान यहां जा चुकी है। गत नवंबर माह में 11 नवंबर से 30 नवंबर तक भी 6 लोग दम तोड़ चुके हैं इनमें प्रगति बाजार निवासी महिला, बिजली कर्मचारी, होटल व्यवसाई, पंप व्यवसाई, गुना निवासी और एक अहिरवार आदि शामिल हैं। मौत का यह सिलसिला यहां जून माह से शुरू हुआ था जो लगातार क्रम में बढ़ता चला जा रहा है। ऐसे बहुतेरे केस हैं जिनमे कई लोग शिवपुरी की सरहद के बाहर कोरोना से जंग हारे हैंए उनकी मौत के डाटा को शिवपुरी का स्वास्थ्य महकमा अपने रिकॉर्ड से परे मानकर चल रहा है। कहने का कुल सार यह कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को परे रखकर लोगों को कोरोना की इस मारक क्षमता पर गौर करना होगा।
No comments:
Post a Comment