शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत वायपास पर यशोधवर्धन मोटर्स के समीप बाहर खड़ी एक बाइक चोर को अज्ञात चोर चुराकर ले गया। बाइक चुराने की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले को लेकर बाइक मालिक ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार वायपास पर यशवर्धन मोटर्स के बाहर खड़ी अपाचे बाइक को गुरूवार की रात्रि के समय एक अज्ञात चोर घुमते-घामते आया और बड़ी ही आसानी से यशोवर्धन मोटर्स के बाहर खड़ी अपाचे बाईक पर खड़ा होकर उसे हिलाया-ढुलाया और जब देखा कि बाईक में लॉक नहीं लगा था जिस पर वह उसे वहां से बिना स्टार्ट किए ही धकेलकर वहां से चुराकर ले गया।
इस दौरान उस अज्ञात चोर की यह हरकत वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस मामले को लेकर बाईक चोरी होने के संदर्भ में बाईक स्वामी के द्वारा मामले की शिकायत पुलिस थाना कोतवाली में की जिस पर पुलिस ने पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को तलाश रही है।
No comments:
Post a Comment