Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 6, 2020

लाल माटी दुबे नर्सरी के पास नकाबपोश बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर चोरी को दिया अंजाम


नगदी व जेवरात सहित आवश्यक दस्तावेज ले गए चोर

शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लाल माटी क्षेत्र में दुबे नर्सरी के पास निवासरत हरबिलास जाटव जो टैक्सी चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। पुलिस ने चोरी के मामले को लेकर मौका मुआयना किया और शिकायत के बाद अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार बीती रात्रि फरियादी हरविलास जाटव निवासी दुबे नर्सरी के पास लालमाटी शिवपुरी अपने घर का ताला लगा कर पास में ही स्थित अपनी परचूने की दुकान में परिवार सहित सो गए तभी रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर घर में रखे सोने चांदी के जेवरात और टैक्सी सहित अन्य चीजों की किस्तों के लिए रखे नगद पैसे चोरी कर लिए। खास बात यह है कि चोर ना केवल इन कीमती वस्तुओं को चोरी करके ले गए बल्कि चोर हरविलास के टैक्सी सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज एवं उनकी पत्नी जो आंगनवाड़ी सहायिका है, का जोइनिंग लेटर भी अपने साथ ले गए।

 बताया जा रहा है कि पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों द्वारा चोरों को देखा गया वह नकाबपोश थे और हाथ में ल_ लिए हुए थे इनकी संख्या 3 बताई जा रही है। चोरों से भयभीत होकर पड़ोस में रहने वाले लोगों द्वारा शोर शराबा नहीं किया। चोरी की है वारदात रात्रि करीब 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है। परिजनों ने घटना की सूचना अल सुबह कोतवाली पुलिस में दी। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो घर में पूरा सामान बिखरा पड़ा मिला। सीमा पत्नी हरबिलाश ने शिकायती आवेदन कोतवाली पुलिस में दी।

No comments:

Post a Comment