शिवपुरी-शासन निर्देशों के क्रम में सिंध परियोजना के अधीक्षण यंत्री एम के मित्तल के निर्देश पर सिंध परियोजना नहर संभाग करेरा के कार्यपालन यंत्री बी.डी.रतमेले एवं अनुविभागीय अधिकारी अवधेश कुमार सक्सेना एवं आर एन शर्मा के साथ सिंध परियोजना संभाग करेरा के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने 2 गज दूरी मास्क है जरूरी के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्यालयों, सिंध एवं महुअर कालोनी एवं मुख्य मार्ग पर सामूहिक रूप से जन जागरूकता के लिए संपर्क कर लोगों के हाथों को सेनिटाइज कराया और मास्क का नि:शुल्क वितरण किया।
मास्क न लगाए हुए लोगों को रोका और टोकते हुए कोरोना वायरस कोविड 19 महामारी की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया। मिलने वाले लोगों ने साबुन से बार बार हाथ धोनेए सेनिटाइज करनेए 2 गज दूरी बनाए रखने और मास्क लगाने का संकल्प दोहराया। अभियान में आर सी शर्मा, ए के शर्मा, एन एस परिहार, अविनाश चौहान, एन के कुशवाह, संजय ठाकुर, विष्णु शर्मा, गुलाब माहौर, राधा शरण, रवि श्रीवास्तव, तिर्की रस्तोगी आदि कई स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment