Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, December 30, 2020

जनवरी माह में नल जल योजना का भूमि पूजन करेंगे मुख्यमंत्री : विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी


मड़ीखेड़ा डेम नरवर से जिले के 842 ग्राम में आएगा पेयजल, विधायक मिले सीएम से, मिला आश्वासन

शिवपुरी- कोलारस विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा भोपाल पहुंचकर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीएम कार्यालय पहुंचकर सौजन्य भेंट की गई और इस भेंट के दौरान विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने कोलारस विधानसभा क्षे9 की महत्वाकांक्षी मड़ीखेड़ा डैम नरवर से 842 ग्रामों तक पेयजल पहुंचाने के संबंध में जनवरी माह में जन-जल योजना का भूमिपूजन करने का आग्रह किया जिस पर सीएम श्री चौहान द्वारा विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी को आश्वस्त किया कि वह शीघ्र ही दौरा कर इस योजना का भूमिपूजन करेंगें। 

यहां बता दें कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र में विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के प्रयासों से पेयजल हेतु घर-घर नल.जल योजना पिछले कुछ माह पूर्व हमारे जिले हेतु स्वीकृत कराने में सफलता मिल गई थी, स्वीकृति पश्चात प्रशासकीय प्रक्रियाएं पूर्ण होकर वर्क आर्डर (कार्य आदेश) जारी हो चुके हैं। एल एण्ड टी कंपनी द्वारा इसका टेंडर लिया गया है। इसी क्रम में जल निगम के अधिकारियों से एवं पीएचई विभाग के प्रमुख सचिव मलय श्रीवास्तव से भी विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने मुलाकात कर संपूर्ण जानकारी ली और माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीएम कार्यालय में भेंट कर योजना के क्रियान्वयन हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम का समय मांगा।

जनवरी माह में मुख्यमंत्री इस नल-जल योजना का भूमि पूजन करेंगे ऐसा आश्वासन दिया गया। इस योजना से जिले के 842 ग्राम लाभान्वित होंगे, जिसमें कोलारस विधानसभा के समस्त 362 ग्राम लाभान्वित होंगे। यह योजना 3 वर्ष में 2023 तक पूर्ण कर ली जावेगी। मेरी ओर से एवं जिलेवासियों की ओर से यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ह्रदय से आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment