शिवपुरी- गुना-शिवपुरी के सांसद डॉ. के.पी. यादव ने विगत दिवस कोलारस विधानसभा के लुकवासा, रन्नौद, कोलारस, बदरवास मंडल में ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत दौरा किया। इस दौरान लुकवासा मंडल के इंदार, वेगमा, विनेका ,डबारा लुकवासा, पचावली, अनंतपुर, रन्नौद मंडल के थाटी, कोलारस, डूंगरपुर, इम्लावदा, बेहटा, बदरवास के बहादरा, नवारा, वाराइ, बदरवास नगर तिला तिली आदि गांव में सघन जनसंपर्क कर लोगों से उनकी समस्याएं जानी तथा उनका मौके पर ही निराकरण किया। इस अवसर पर ग्रामीण जनों में खासा उत्साह देखा गया। अपने सरल सहज सांसद को अपने बीच पाकर सभी ग्रामीण प्रसन्नता पूर्वक झूम उठे।
प्रत्येक गांव में सांसद का ढोल धमाके आतिशबाजी चलाकर फूलमालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांसद डॉक्टर के पी यादव ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी आमजन के जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कार्य कर रही है। 2023 तक सबके पास पक्के मकान तथा पीने हेतु शुद्ध जल का लक्ष्य मोदी सरकार द्वारा लिया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से योजनाओं से मिलने वाले लाभ की वास्तविक जानकारी ली और जिन स्थानों पर सड़क पुलिया हैंडपंप इत्यादि की समस्याएं सामने आई, उनका मौके से ही अधिकारियों को दुरुस्त कराने हेतु निर्देश दिए गए।
बदरवास में जिन कार्यकर्ताओं घर गमी हुई थी उनके घर जाकर शोक व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में सांसद डॉक्टर के पी यादव के साथ पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक युवामोर्चा जिलाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौहान, लुकवासा मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र रघुवंशी, कोलारस मंडलाध्यक्ष शेखर धाकड़, रन्नौद के पूर्व मंडल अध्यक्ष हेम पाल सिंह दांगी, अवतार सिंह यादव, बरोद शिशुपाल सिंह यादव, गोवर्धन सिंह, सूरज गोस्वामी सहित अनेक भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment