Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 11, 2020

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रभारी पर हमले के विरोध में ममता बनर्जी का पुतला जलाया


शिवपुरी। पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डाए राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर हमला होने के विरोध में उनके समर्थक शिवपुरी की सड़कों पर उतर आए। सड़कों पर उतरे भाजपा कार्यकर्ताओं ने ममता बेनर्जी के विरोध में नारे लगाए। गौर हो कि पश्चिम बंगाल में कैलाश विजयवर्गीय पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला कर दियाए इस बारे में कैलाश विजयवर्गीय ने एक वीडियो को ट्वीट कर जानकारी दी। जिसके बाद शिवपुरी के माधव चौक पर बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और ममता बेनर्जी का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया। भाजपा ने ममता सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए हिंसा की राजनीति करने का आरोप लगाया।

जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि बंगाल में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय हमला कायराना, शर्मनाक व अक्षम्य है। ममता बनर्जी अब हिंसा और खून खराबे की राजनीति पर उतर आई हैं। इन विपरीत परिस्थितियों में भी जेपी नड्डा ने साहस का परिचय देकर कार्यकर्ताओं का संबल मजबूत कर दिया है। भाजपा का कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेगा। ममता सरकार को भाजयुमो का प्रत्येक कार्यकर्ता करारा जबाब देगा। उन्होंने कहा कि तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है। टीएमसी के राज में पश्चिम बंगाल के अंदर जिस तरह से राजनीतिक हिंसा को संस्थागत कर चरम सीमा पर पहुंचाया गया है, वो लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए चिंताजनक है।  

No comments:

Post a Comment