Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, December 23, 2020

कोरोना काल के नियम निर्देशों का पालन करते हुए क्षत्रिय खंगार समाज मनाएगा महाराजा खेत सिंह जयंती


श्रीचिंताहरण हनुमान मंदिर पर आयोजित समाज की बैठक

शिवपुरी-एक ओर जहां कोरोना काल चल रहा है तो दूसरी ओर हमारे पूर्वजों की पावन जयंती का अवसर है लेकिन समाजहित को ध्यान में रखते हुए हमें शासन-प्रशासन के नियम निर्देशों का पालन करना आवश्यक है ताकि समय रहते किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके, हालांकि महाराजा खेतसिंह जयंती भी उत्साह के साथ मनाई जाना है इसलिए हम कोरोना काल के नियम निर्देशों का पालन करते हुए सूक्ष्म रूप से यह जयंती समारोह मनाऐंगें। उक्त विचार प्रकट किए युवा जिलाध्यक्ष राकेश परिहार ने जो स्थानीय श्रीचिंताहरण हनुमान मंदिर पर आयोजित क्षत्रिय खंगार समाज की बैठक के बीच अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। 

इस दौरान बैठक के पूर्व मंदिर परिसर में भगवान सत्यनारायण की कथा का आयेाजन किया गया जिसमें आय-व्यय पश्चात स्नेहभोज का आयोजन समाज बन्धुओं के लिए रखा गया। बैठक में 5 जनवरी 2020 को मनाई गई महाराजा खेत सिंह खंगार जयंती के आय-व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया गया। यहां बैठक में प्रगति मंच अध्यक्ष पर्वत सिंह परिहार के द्वारा सभी समाज बंधुओं का स्वागत किया गया तथा जिलाध्यक्ष काशीराम परिहार युवा जिला अध्यक्ष राकेश परिहार के द्वारा गत जयंती का आय तथा व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया और आगामी 27 दिसंबर 2020 को महाराजा खेत सिंह खंगार जयंती मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया

और यह निर्णय लिया गया कि कोरोना काल की वजह से तथा शासन को सहयोग प्रदान करते हुए जिला स्तर पर जयंती समारोह वृहद रूप से ना होकर सभी समाज बंधु शासन की गाइड लाइन के अनुसार अपने-अपने ब्लॉक स्तर पर जयंती मनाई जाएगी। इस बैठक में मुख्य रूप से लोटूराम परिहार, काशीराम परिहार जिला अध्यक्ष, पर्वत सिंह परिहार, प्रगति मंच अध्यक्ष विनोद सरपंच, दशरथ परिहार, शिव सिंह परिहार, फैरन सिंह परिहार, कैलाश परिहार, राकेश परिहार, रतन सिंह परिहार, युवा जिला अध्यक्ष गोलू परिहार, मोती लाल परिहार बी ई ओ तथा शिवपुरी जिले के महत्वपूर्ण समाज बंधु उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment