Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, December 30, 2020

किसान आन्दोलन के समर्थन में यूथ कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

 


माधवचौक पर युवा कांग्रेस द्वारा मशाल जुलूस निकलकर किसान आन्दोलन का किया गया समर्थन


शिवपुरी-दिल्ली में लगातार 33 दिनों से चल रहे किसान आन्दोलन के समर्थन में अब मप्र युवा कांग्रेस भी कूद आई है यही कारण है कि युवा कांग्रेस के नव निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया के निर्देशन में संपूर्ण प्रदेश में किसान आन्दोलन समर्थन का आह्वान करते हुए मशाल जुलूस निकाले जाने के निर्देश दिए गए जिसे लेकर जिला मुख्यालय शिवपुरी पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा के निर्देशन में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमित शिवहरे, कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह चौहान के निर्देशन में माधवचौक चौराहे पर किसान आन्दोलन के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला गया। 

इस दौरान केन्द्र सरकार के तीनों कृषि बिलों का युवा कांग्रेस के द्वारा जमकर विरोध किया गया और किसानों के हितों में समर्थन देते हुए मशाल जुलूस के माध्यम से केन्द्र व प्रदेश सरकार को भी चेताने का काम किया गया कि वह किसानों के हितों में शीघ्र निर्णय कर इन कृषि बिलों को निरस्त करें। इस दौरान युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित शिवहरे ने बताया कि वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा पिछले दिनों संसद में किसानों के लिए तीन कानून बनाए गए ऐसा मानना है कि वह देश के नामचीन और बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए है इसीलिए युवक कांग्रेस ने टॉर्च मार्च व मशाल जुलूस निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया और टॉर्च मार्च मशाल जुलूस के द्वारा केंद्र सरकार के शीतकालीन सत्र आमंत्रित कर उन किसान विरोधी कानून को रद्द करने की मांग की।

इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष वासित अली, जिला प्रवक्ता विजय चौकसे, के के खण्डेलवाल सहित युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में बलवीर मिर्धा शहर उपाध्यक्ष, आशीष शर्मा, मुकेश रजक, मुन्ना रजक, अमन खान, ट्विंकल रजाक, विक्की तोमर, अजय धाकड़, अंकुर शिवहरे, गोलू सैकड़ो, उमंग भार्गव, सुमित पुण्ढीर, अजहर पठान, आबिद बख्श, गोलू लोधी, पुष्पेन्द्र यादव, श्याम, छोटू गुर्जर सहित सैकड़ों की तादात में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment