Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 3, 2020

आदिम जाति कल्याण विभाग के निर्देशन में जनजातीय छात्रावास अधीक्षिका ने चलाया रोको-टोको अभियान


जिला संयोजक के निर्देशन में चला अभियान, आदिवासी परिजनों को मास्क लगाने किया जागरूक

शिवपुरी- कोरोना के खिलाफ चल रहे रोको -टोको अभियान को सार्थक बनाने के लिए जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक आर.एस. परिहार के द्वारा समस्त छात्रावास में पदस्थ अधीक्षिकों को निर्देशित किया गया कि वह तीन दिनों तक लगातार रोको टोको अभियान ग्राम-ग्राम चलाऐं। इसी अभियान के तहत श्रीमती मोनिका तोमर जनजातीय महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास शिवपुरी अधीक्षका के द्वारा रुको-टोको अभियान आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक आर एस परिहार के मार्गदर्शन में चलाया गया।

श्रीमती मोनिका तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार तीन दिनों 01,2,3 दिसम्बर तक यह अभियान जनपद पंचायत मझेरा के ग्राम नीमडांडा में 42 लोगों से मास्क लगाने का ना केवल आह्वान किया बल्कि हस्ताक्षर कराकर उन्हें मास्क लगाने को लेकर प्रेरित भी किया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत मझेरा के ही ग्राम मझेराटीला में 38 लोगों के हस्ताक्षर कराए,   जनपद पंचायत गंगोरा के ग्राम गंगोरा में 113, जनपद पंचायत डबिया के ग्राम मुहम्मदपुर सहरिया क्रान्तिपुरा में 157, जिला मुख्यालय के  जनपद शिवपुरी के अंतर्गत करौंदी कॉलोनी में 95, ठकुरपुरा वार्ड क्रं.39 में 98 एवं नौहरीकलां में 78 लोगों को रोको-टोको अभियान के तहत मास्क लगाने को लेकर इनके हस्ताक्षर कराए और सभी ने मास्क लगाने का संकल्प भी लिया। इस तरह लगातार तीन दिनों तक आदिम जाति कल्याण विभाग के निर्देशानुसार कोरोना गाईड लाईन के तहत मास्क लगाने को लेकर यह अभियान चलाया गया और इस अभियान से अनेकों लोग प्रभावित हुए जिन्होंने मास्क पहनकर उसका सदैव उपयोग करने की बात कही।

No comments:

Post a Comment